scorecardresearch

China President: शी चिनपिंग फिर बने चीन के राष्ट्रपति, क्या अब पहले से भी ज्यादा होंगे ताकतवर?

Xi Jinping Third Time President: शी जिनपिंग को राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल सौंप दिया गया। वह चीन में सबसे अधिक समय तक राज करने वाले नेता बन गए हैं।

Xi Jinping, China
शी जिनपिंग को फिर चीन का राष्ट्रपति चुना गया है। (Image Credit-PTI)

Xi Jinping Third Time President: शी जिनपिंग (Xi Jinping) एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। हालांकि यह पहले से तय था कि उन्हें राष्ट्रपति के रूप में एक कार्यकाल और मिल सकता है क्योंकि उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार ही नहीं था। शी जिनपिंग ने देश में माओत्से तुंग के बाद देश के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। नेशनल पीपल्स कांग्रेस (NPC) की 14वीं बैठक में शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई है।

3000 सांसदों ने सर्वसम्मति से चुना

चीन रबर-स्टैंप कहे जाने वाली संसद और एनपीसी के लगभग 3,000 सदस्यों ने ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में शी जिनपिंग के पक्ष में वोट दिया। 5 मार्च से पार्टी की सालाना बैठक जारी थी। इस बैठक में ही इसका ऐलान किया गया। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब शी जिनपिंग की कोविड पॉलिसी को लेकर लगातार उठ रहे थे।

सैन्य आयोग के अध्यक्ष भी बने जिनपिंग

शी जिनपिंग अब पहले से भी ज्यादा ताकतवर हो गए हैं। उन्हें सैन्य आयोग का अध्यक्ष भी बनाया गया है। इसके लिए भी वोटिंग कराई गई थी जिसमें उन्हें भारी बहुमत मिला। वहीं दूसरी तरफ शी जिनपिंग के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता का भी चुनाव हो गया है। संसद ने झाओ लेजी को नए संसद अध्यक्ष और हान झेंग को नए उपाध्यक्ष के रूप में भी चुना। दोनों व्यक्ति पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में शी की पार्टी के नेताओं की टीम से ही हैं।

सेना पर और खर्च बढ़ा रहा चीन

चीन में एनपीसी की बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल चीन अपने रक्षा बजट पर करीब 18 लाख रुपये खर्च करेगा। अगर इस बजट की भारत से तुलना करें तो यह करीब तीन गुना है। चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन कोरोना काल के बाद से इसकी रफ्तार काफी कम हो गई है। भारत की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से काम रही है।

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 10-03-2023 at 10:16 IST
अपडेट