Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित टनल से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूर इस समय डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उन्हें टनल से करीब 30 किमी दूर चिन्यालीसौड़ स्थित CWC में रखा गया है। मंगलवार रात टनल से रेस्क्यू किए जाने के बाद सभी मजदूरों को यहां लाया गया। देर रात पीएम नरेंद्र मोदी ने भी टेलीफोन पर बहादुर मजदूरों से बात की। उत्तराखंड सरकार की तरफ से इन सभी श्रमिकों के लिए 1 लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है। बुधवार सुबह राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे ITBP के सभी जवानों से मुलाकात की और धन्यवाद किया। Uttarakhand Tunnel Rescue से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए आप हमारे इस लाइन ब्लाग के जरिए पा सकेंगे।

Live Updates
16:52 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel LIVE: AIIMS ऋषिकेश की CEO बोलीं- वह सभी सामान्य, सब कुछ नॉर्मल

एम्स ऋषिकेश के CEO प्रोफेसर मीनू सिंह ने मजदूरों के स्वास्थ्य पर मीडिया के सवाल के जवाब में कहा, "वे बिल्कुल सामान्य हैं, मैं उन्हें मरीज भी नहीं कहूंगी। वे काफी सामान्य महसूस कर रहे हैं, वे बहुत सामान्य व्यवहार कर रहे हैं। उनका रक्तचाप, जीवन शक्ति, ऑक्सीजनेशन - सब कुछ है।"

15:09 (IST) 29 Nov 2023
Uttarakhand Tunnel Rescue LIVE: 'जिंदा रहने के लिए चट्टानों से टपकता पानी चाटा, मुरमुरे खाए'

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार रात सुरक्षित बचाए गए 41 श्रमिकों में से एक श्रमिक अनिल बेदिया ने बताया कि हादसे के बाद उन लोगों ने अपनी प्यास बुझाने के लिए चट्टानों से टपकते पानी को चाटा और शुरूआती दस दिनों तक मुरमुरे खाकर जीवित रहे।

14:27 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: PM थे बहुत भावुक - अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि मंगलवार रात को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के दौरान उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग के बचाव अभियान का मुद्दा भी आया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘बहुत भावुक’ थे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरी सरकार अभियान में लगी थी और सभी जिंदगियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि चुनाव प्रचार के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बचाव अभियान के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य स्रोतों से दिन में कम से कम दो बार जानकारी प्राप्त करते थे।

14:18 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: चिनूक से AIIMS ले जाए गए मजदूर

CWC से सभी 41 श्रमिकों को चिनूक से AIIMS ले जाया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1729773762952712538

12:50 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: रैट माइनर वकील बोले- श्रमिकों को देखकर भावुक हो गए

रैट माइनर वकील ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हमने सुरंग में 18 मीटर पाइप डाला। मैं और मुन्ना पार्टनर हैं। जब हमने श्रमिकों को देखा तो हम इमोशनल हो गए। वो भी भावुक थे। हमने कमिटमेंट पूरा किया। सभी श्रमिक सफलतापूर्वक बाहर आए।

https://twitter.com/ANI/status/1729761310790078847

12:47 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया सीएम धामी का स्वागत

https://twitter.com/ANI/status/1729761309183352850

12:34 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: 'आज बंपर खुशी का दिन, वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा खुशी'

विजय राय ने अपने भांजे के रेस्क्यू पर कहा कि आज का दिन बंपर खुशी का दिन है।

https://twitter.com/ANI/status/1729754910257008822

12:29 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: धामी बोले- सभी श्रमिक स्वस्थ

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ हैं। उनके परिवार के लोग खुश हैं। पूरे देश ने देखा श्रमिक भाइयों को रेस्क्यू करने के लिए दुनिया के सबसे अच्छे प्रयास किए गए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1729752466143731775

12:02 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: ऋषिकेश AIIMS शिफ्ट किए जा सकते हैं मजदूर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरंग से निकाले गए श्रमिकों को आज चॉपर से AIIMS ऋषिकेश शिफ्ट किया जा सकता है।

12:00 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों से की बातचीत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों से CWC जाकर मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ कई स्थानीय अफसर मौजूद थे।

https://twitter.com/PTI_News/status/1729746382280437931

11:58 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों को दिए 1 लाख के चेक

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों से CWC जाकर मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को मदद के रूप में 1-1 लाख रुपये का चेक भी दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1729746169595633666

11:34 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: 'जब सरकार विदेश में फंसे लोगों को बचा सकती है, हम तो देश में ही थे'

श्रमिकों में से एक ने कहा कि जब सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को बचा सकती है तो वे तो देश के भीतर ही थे और इसलिए उन्हें कोई चिंता नहीं थी।

11:31 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: मजदूरों ने सुरंग में कैसे बिताया समय?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार रात सुरक्षित बचाए गए 41 श्रमिकों में से एक श्रमिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि अपना मनोबल बनाए रखने के लिए वे लोग योग करते थे और सुरंग में चहलकदमी करते थे। श्रमिकों ने बचाव अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बचाव टीमों की सराहना की।

11:30 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: श्रमिक बोले- सुरंग में शुरुआती घंटे मुश्किल थे

हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले श्रमिक विशाल ने ने कहा, "शुरूआती कुछ घंटे मुश्किल थे क्योंकि हमें घुटन महसूस हो रही थी। लेकिन उसके बाद बाहर से लोगों के साथ संपर्क हुआ और फिर धीरे—धीरे सब सामान्य हो गया।"

11:29 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: हमने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी, सुरंग से बाहर आए श्रमिक ने कहा

उत्तराखंड की सुरंग में 16 दिन फंसे रहने के बाद बाहर निकले श्रमिक विशाल ने कहा कि उन्होंने कभी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा था। बाहर आने के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले श्रमिक विशाल ने सुरंग के बाहर बेसब्री से इंतजार कर रहे अपने परिवार के लोगों से बातचीत की जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। विशाल ने कहा, ‘‘हमने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी थी.... मैं बिल्कुल ठीक हूं । हम सभी ठीक हैं और मैं उन सभी को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला ।’’

11:10 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: आर्नोल्ड डिक्स ने बाबा बौखनाग को कहा 'थैक्यू', मंदिर पर जाकर झुकाया सिर

इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट आर्नोल्ड डिक्स ने सफल रेस्क्यू के 12 घंटे बाद सुरंग के बाहर बनाए गए मंदिर पर जाकर बाबा बौखनाग के सामने सिर झुकाया।

10:42 (IST) 29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: भारत अपने नागरिकों को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है - नवीन पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि उत्तराखंड में एक निर्माणाधीन सुरंग के भीतर फंसे सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद यह साबित हो गया कि देश अपने नागरिकों की जान बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है और सब कुछ कर सकता है। पटनायक ने बचाव दल को धन्यवाद दिया। पटनायक ने एक बयान में कहा, ‘‘सफल बचाव अभियान के बारे में जानकर मुझे बेहद खुशी हुई। मुझे बहुत खुशी है कि हमारे श्रमिक सुरक्षित घर लौट आएंगे।’’