Uttarkashi Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाला लिया गया है। हालांकि, जो पहला मजदूर सुरंग से बाहर आया। उससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बात भी की थी। धामी ने मजदूरों के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह धैर्य, परिश्रम और आस्था की जीत हुई है।’ वहीं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और राज्य के चीफ मिनिस्टर घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
मजदूरों को टनल से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा है। सुरंग के दौरान इस घटनाक्रम को पास से देखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि सभी मजदूर स्वस्थ हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने एक्स (ट्विट) पर लिखा, ‘उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।’
इससे पहले जोजिला टनल प्रोजेक्ट के प्रमुख हरपाल सिंह ने बताया था कि ‘सफलता मिल गयी है, मजदूर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक ढंग से हुआ तो आप आधे घंटे के अंदर पहले मजदूर को सुरंग से बाहर निकलते हुए देखेंगे। मजदूरों को स्ट्रेचर पर लिटाकर पाइपों के जरिए बाहर लाया जा रहा है। इन स्ट्रेचरों के नीचे पहिए लगे हुए हैं ताकि उसे पाइप के अंदर से आसानी से खींचा जा सके।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘ सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।’
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में पुष्कर सिंह धामी ने लिखा था कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग की स्थिति देखकर बाहर आए थे।
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने आज कहा था कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा। वहीं 41 श्रमिकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी हो गई हैं। बता दें, 17 दिनों से यह 41 मजदूर सुरंग में फंसे हुए थे। सिल्कियारा-बड़कोट सुरंग में दीवाली की सुबह यह मजदूर यहां फंस गए थे। तब से उन्हें बाहर निकालने की कोशिशें लगातार जारी थीं।