जो पुलिस कल तक रिक्शा वालों, आटो वालों और भिखारियों को भगाने के लिए लट्ठ लेकर दौड़ पड़ती थी वहीं पुलिस अब भिखारियों और राह चलते जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित दूरी पर बिठाकर बड़े प्यार से हर की पैड़ी और आसपास के घाटों में सुबह के कई शहरों और गांवों में भोजन करवा रही है। उत्तराखंड पुलिस के जवान महिला पुलिसकर्मियों के साथ गर्भवती महिलाओं को आटो में बिठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं।

पुलिस वालों ने जनता में जागरूक करने के लिए एक नया नारा दिया है – हम रुके हैं काम पर तुम्हारे लिए, तुम रुको घर पर हमारे लिए। गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित प्रदीप झा का कहना है कि पुलिस के जवान गंगा सभा हरिद्वार नियमित रूप से सुबह और शाम को होने वाली शांतिकालीन आरती को सकुशल कराने के लिए सहयोग करते हैं। हरिद्वार की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदेई का कहना है कि इस संकट की घड़ी में पुलिस अपने मानवीय और आध्यात्मिक दोनों ही जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है और इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

देहरादून के पुलिस उप महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी इस नियंत्रण केंद्र पर निगाह बनाए हुए हैं ताकि जनता को सही जानकारियां समय पर मिल सकें। इसके अलावा हर जिले में पुलिस ने जिला स्तर पर जानकारियां जुटाने और साझा करने के लिए नियंत्रण केंद्र खोल रखे हैं। कोई किसी बुजुर्ग के बीमार होने या किसी गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचने की सूचना देता है तो पुलिस के जवान उसे अस्पताल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाते हैं।

हरिद्वार के नगर निगम के पूर्व पार्षद अमन गर्ग का कहना है कि जब उन्होंने पुलिस कोतवाली हरिद्वार के प्रभारी कोश्यारी को एक महिला के गर्भवती होने पर हुई तकलीफ की जानकारी दी तो उनके निर्देश पर पुलिस के जवान महिला पुलिसकर्मियों को लेकर उसके घर गए और उसे वाहन में बिठाकर बकायदा राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सामाजिक कार्यकर्ता शिखर पालीवाल का कहना है कि पुलिस के जवानों को आज हर कोई आशा भरी निगाहों से देख रहा है। हरिद्वार जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि हरिद्वार पुलिस का यह मानवीय चेहरा लोगों के लिए प्रेरणादायी है। कुमाऊं मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी ने गरीबों की मदद के लिए मिसाल कायम की है। वे कुमाऊं रेंज में पुलिस को मानवीय दृष्टिकोण से लोगों की मदद करने को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं।

योग गुरु स्वामी रामदेव ने 25 करोड़ रुपए, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित सबसे बड़ी धार्मिक संस्था गायत्री परिवार शांतिकुंज के अध्यक्ष डॉ प्रणव पंड्या ने एक करोड़ रुपए प्रधानमॅत्री कोष में दिए हैं। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी का कहना है कि पुलिस अधिकारियों और जवानों में मानवीय संस्कार कूट-कूट कर भरे हैं।