Jim Corbett Spying Controversy: उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अपनी जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध है। पर्यटक यहां जीप सफारी, हाथी सफारी का आनंद लेते हैं। लेकिन यहां से आई एक खबर हैरान करने वाली है। खबर यह है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लगे कैमरा ट्रैप और ड्रोन का इस्तेमाल ग्रामीण महिलाओं पर नज़र रखने के लिए किया जा रहा है। मामले के तूल पकड़ने के बाद उत्तराखंड वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप और ड्रोन लगाए गए हैं। लेकिन ये जंगल के आसपास के गांवों में रहने वाली महिलाओं की तस्वीरों को कैद कर रहे हैं और इससे इन महिलाओं के अधिकारों का उल्‍लंघन हो रहा है। एक रिसर्च से इस बात का खुलासा होने के बाद वन विभाग ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है।

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई फील्ड स्टडी में पाया गया है कि कैमरा ट्रैप और ड्रोन जैसे उपकरणों का दुरुपयोग हो रहा है और इस वजह से गांव की महिलाओं की निजता पर हमला हो रहा है। यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता त्रिशांत सिमलाई ने इंडिया टुडे डिजिटल को बताया कि महिलाएं मानती हैं कि उनकी निगरानी की जा रही है।

शराब के शौकीन क्लब और बार जाने से पहले इस बात का रखें ख्याल, वरना नहीं मिलेगी एंट्री, दिल्ली सरकार ने जारी किए निर्देश

कैमरा ट्रैप और अन्य उपकरणों की वजह से जंगलों में जीव-जंतुओं की निगरानी करने और अवैध शिकार को रोकने में मदद मिली है और भारत के जंगलों में बाघों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन स्थानीय महिलाओं को कैमरा ट्रैप पर भरोसा नहीं है और उनका मानना है कि
कैमरा ट्रैप के जरिए महिलाओं पर जानबूझकर नजर रखी जा रही है। इस मामले में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कॉर्बेट के फील्ड निदेशक को पत्र लिखा है।

कॉर्बेट नेशनल पार्क दिल्ली से 280 किलोमीटर दूर है और यह बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह हर साल 15 नवंबर से 30 जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। कॉर्बेट में पर्यटक जीप सफारी को काफी पसंद करते हैं।

संभल में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, उपद्रवियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी

सिमलाई ने इंडिया टुडे डिजिटल को बताया कि जंगलों में जाते समय महिलाएं अपनी साड़ियों को बांध लेती थीं, ताकि जंगलों में जरूरी चीजें इकट्ठा करने में परेशानी न हो लेकिन कैमरे की वजह से अब वे सतर्क हो गई हैं। जंगल एक ऐसी जगह थी जहां महिलाओं को भरोसा था कि यहां उन पर कोई नजर नहीं रख रहा है लेकिन निगरानी वाली खबर सामने आने के बाद सभी महिलाएं इसे लेकर चिंतित हैं।