उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के नेता को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के सहयोग से एमबीए का पेपर लीक करने की कोशिश में गिरफ्तार किया है। बसपा नेता अपनी प्रेमिका के लिए पेपर लीक करने की कोशिश में था। हालांकि, नेता के गिरफ्तार होने की सूचना के बाद ही प्रेमिका फरार बतायी जा रही है। आरोपी का नाम फरोज आलम उर्फ राजा है। उसने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की मदद के लिए पेपर लीक करने की कोशिश में था। उसकी गर्लफ्रेंड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रही है। आलम ने इस काम के लिए एएमयू के एक कर्मचारी इरशाद की मदद ली। इसके बदले आलम ने इरशाद को विश्वविद्यालय में स्थायी नौकरी का वादा किया।

आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से परीक्षा पेपर लाकर देने का वादा किया था। इसके बाद बसपा नेता ने अपनी प्रेमिका को फर्जी हल किया हुआ पेपर दिया। हानांकि, जल्दी ही प्रेमिका को पता चल गया कि यह फर्जी है और उसने नाराज होकर बात करना छोड़ दिया। इसके बाद आलम और उसके एक दोस्त हैदर ने इरशाद को पेपर लीक करने के लिए राजी कर लिया।

अलीगढ़ के एसएसपी आकाश के मुताबिक, पुलिस ने उस फ्लैट को सील कर दिया है, जहां आरोपी मुलाकात करते थे। यह फ्लैट के हैदर के चाचा तहसीम सिद्दकी का है। सिद्दकी को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है। एसएसपी ने कहा, “यह गिरोह 2,000 रुपये में उत्तर बेचता था और यहां तक कि प्रवेश परीक्षा के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था। अब तक एक दर्जन से अधिक छात्रों के उत्तर हल किए जा चुके हैं।”