पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार सुबह एक चावल मिल में दम घुटने की वजह से पांच मजदूरों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि दरगाह थाना क्षेत्र स्थित एक चावल मिल में शुक्रवार सुबह उठे धुएं के कारण दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य मजदूरों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने PTI को बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, राजगढ़िया चावल मिल के ‘ड्रायर’ में नमी आने के कारण धुआं उठने पर कुछ मजदूर वहां पहुंचे लेकिन धुआं इतना अधिक था कि वे वहीं बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि फायर विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला।

रामानंद प्रसाद कुशवाहा कुशवाहा ने बताया कि बेहोश मजदूरों की जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है।

घर से ‘गुड न्यूज’ वाले कॉल का इंतजार कर रहा था युवक, मिली पत्नी की मौत की खबर, सड़क हादसे में खुद भी जान गंवाई