उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। कमलेश तिवारी की मौत के बाद यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा लोग अलग- अलग पहलू को लेकर इस मामले पर बात कर रहे हैं। कमलेश की हत्या के बाद से विपक्ष इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
इसी कड़ी में ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कमलेश यादव अपने विरोधियों के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। वह इस वीडियो में अपनी हत्या की साजिश की भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं।यह वीडियो कमलेश तिवारी की मौत से पहले का है।
इस वीडियो में कथित रूप से कमलेश तिवारी कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘जब संघ और भाजपा का कोई पदाधिकारी मरता है तो मैं ये नहीं सोचता कि हम चुप रहें। मैं ये सोचता हूं कि वो हिंदू हैं। मैं भले जेल चला जाता हूं। ये भले मेरे लिए षडयंत्र रचते हैं। लेकिन इनके कार्यकर्ताओं के लिए भी मेरे दिल में दर्द होता है। ये मेरे पीछे दिन-रात पड़े रहते हैं। मेरी हत्या की साजिश रचते हैं। मेरी सुरक्षा हटा लिया योगी सरकार के आते ही। फिर भी मैं लड़ रहा हूं और ये दिखा रहा हूं कि मैं अपने दम से लड़ रहा हूं और हिंदुओं के लिए लड़ूंगा।’
क्या यह विडीओ उत्तर प्रदेश पुलिस को नहीं दिखा ?
कमलेश तिवारी तो स्वयं कुछ और बात बता रहे है hatya के पहले इस आख़िरी विडीओ में ।
pic.twitter.com/M4BjLNdpge— Pankhuri Pathak پنکھڑی (@pankhuripathak) October 19, 2019
कांग्रेस पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि क्या यह वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस को नहीं दिखा? कमलेश तिवारी को स्वयं कुछ बात बता रहे हैं, हत्या के पहले इस आखिरी वीडियो में। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि कमलेश हत्या कांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान मौलाना मोहशिन शेख , राशिद पठान, फैजान के रुप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।