अगले साल उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव होने को हैं। विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों के नेता एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं और अपने क्षेत्रों का दौरा करने लगे हैं। भाजपा के एक विधायक भी अपने क्षेत्र के एक गांव में दौरा करने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे लाइट लगवाने की बात कही तो विधायक महोदय ने कहा कि अपेक्षा उससे की जाती है, जिसे कुछ दो। साथ ही भाजपा विधायक ने ग्रामीण से कहा कि अगर कसम खा कर कहो कि हमें वोट दिया था तो तुम्हें लाइट दिलवा दूंगा।

दरअसल इन दिनों शाहजहांपुर के भाजपा के विधायक वीर विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार भाजपा विधायक अपने इलाके में वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विधायक अपने द्वारा किए गए कार्य का भी जिक्र कर रहे थे और कह रहे थे कि आपके गांव से कम वोट मिलने के बावजूद हमने काम करवाया।  

इसी दौरान एक ग्रामीण ने उनसे अपने यहां लाइट लगवाने की बात कही। जिसपर भाजपा विधायक ने कहा कि हमें यहां वोट ही कितनी मिली। भाजपा विधायक ने ग्रामीण से कहा कि अगर तुम गंगा या अपने लड़के की कसम खाकर कह दो कि तुमने हमें वोट दिया है तो हम आज ही तुम्हारे यहां लाइट लगवा देंगे। 

भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो। कोई भी काम में आप हमें बेवकूफ नहीं बना सकते हैं। हमारे पिता चार बार विधायक रहे और हम भी विधायक बने। कोई ऐसे ही थोड़ी ना बने। हर बूथ पर किसने हमें वोट दिया, क्या यह हमें मालूम नहीं है? 

इसके बाद जब ग्रामीण ने कहा कि हम आपसे फरियाद कर रहे हैं तो भाजपा विधायक ने कहा कि फरियाद उससे करो जिसे तुम कुछ दो। अगर तुमने दिया होता तो तुम्हें हमारी छाती पर चढ़ने का अधिकार होता। फिर भी अगर कोई भूला भटका मेरे पास आया तो हमने उसकी मदद की।