रंगो का महापर्व होली 18 मार्च को पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया गया। बीते दो सालों में कोरोना महामारी के चलते कई त्योहारों में रौनक देखने को नहीं मिली थी। लेकिन कोरोना का प्रभाव कम होने के चलते इस बार होली में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पानी का गुब्बारे मारने से एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार दो लोगों को चोटें आई हैं।
सड़क पर पलटा ऑटो: दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक ऑटो कुछ सवारियों के साथ सड़क से जा रहा होता है कि तभी सड़क के किनारे कुछ युवक उसपर पानी भरा गुब्बारा फेंकते हैं। गुब्बारा मारते ही ऑटो सवारियों के साथ सड़क पर ही पलट जाता है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बागपत का बताया जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर होली खेलते वक्त युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा ऑटो पर फेंका था। जिससे ऑटो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गया। राहत की बात यह है कि ऑटो के पलटने के वक्त कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हालांकि इस घटना में ऑटो चालक जख्मी हो गया।
बागपत सीओ ने दी जानकारी: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को बागपत की शहर कोतवाली के काठा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो को लेकर बागपत सीओ अनुराग मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, “कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की। इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”
बता दें कि होली के मौके पर ऐसी तमाम घटनाएं सामने आती रहती हैं जिसमें लोग अपने मजे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा देते हैं।