UP By Election 2024 New Voting Date: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केरल की पलक्कड विधानसभा सीट पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

इसी तरह पंजाब की डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्दरबाह, बरनाला विधानसभा सीट पर भी अब 20 नवंबर 2024 को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

यूपी उपचुनाव: मतदान से पहले नारों की जंग, सपा – बसपा ने ऐसे निकाला ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का जवाब

यहां जानिए यूपी की सभी नौ सीटों पर किस-किस के बीच टक्कर

विधानसभाBJP / RLD प्रत्याशीसपा प्रत्याशीबसपा प्रत्याशीआसपा प्रत्याशी
मीरापुरमिथलेश पाल (रालोद)सुम्बुल राणाशाह नजरजाहिद हुसैन
कुंदरकीरामवीर सिंहमोहम्मद रिजवानरफलउल्लाहचांद बाबू
गाजियाबादसंजीव शर्मासिंह राज जाटवपरमानंद गर्गसत्यपाल चौधरी
खैरसुरेंद्र दिलेरचारू केनपहल सिंहनितिन कुमार
करहलअनुजेश प्रताप सिंहतेज प्रताप सिंहअवनीश कुमार शाक्यप्रदीप
सीसामऊसुरेश अवस्थीनसीम सोलंकीवीरेंद्र कुमार
फूलपुरदीपक पटेलमोहम्मद मुजतबा सिद्दीकीजीतेंद्र कुमार सिंहशाहिद खान
कटेहरीधर्मराज निषादशोभावती वर्माअमित वर्माराजेश कुमार
मझवांशुचिस्मिता मौर्याज्योति बिंददीपक तिवारीशंभुनाथ

पंजाब उपचुनाव में किस-किस के बीच मुकाबला

विधानसभाबीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारआप उम्मीदवार
बरनालाकेवल सिंह ढिल्लोंकुलदीप सिंह ढिल्लोंहरिंदर सिंह धालीवाल
छब्बेवालसोहन सिंहरंजीत कुमारडॉ. इशांक कुमार
डेरा बाबा नानकरवि करण सिंहजतींदर कौरगुरदीप सिंह
गिद्दरबाहमनप्रीत सिंह बादलअमृता वडिंगहरदीप सिंह डिम्पी