US Visa News: वीजा नियमों को लेकर भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को अहम घोषणा की और कहा कि वीज़ा जारी होने के बाद भी धारक के दस्तावेजों की स्क्रीनिंग जारी रहती है। अमेरिकी दूतावास ने कहा अगर स्क्रीनिंग के दौरान नियमों के उल्लंघन होता है तो वीजा हासिल करने वाले व्यक्ति को वापस भी भेजा जा सकता है।

बता दें कि अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि जानकारी गलत बताने या फॉर्म अधूरा छोड़ने पर वीजा रिजेक्ट हो सकता है। साथ ही यह भी कहा था कि भविष्य में वीजा लेने के लिए भी व्यक्ति अयोग्य हो जाएगा। उस बयान के ठीक एक दिन बाद आज उन लोगों के लिए भी वॉर्निंग जारी कर दी गई, जिन्हें वीजा मिल गया है। ऐसे में नियमों के उल्लंघन पर लोगों का वीजा कैंसिल भी हो सकता है और उन्हें अमेरिका से वापस भी भेजा जा सकता है।

‘पायलटों की बातचीत से नतीजे न निकालें’, एयर इंडिया प्लेन क्रैश रिपोर्ट पर आया उड्डयन मंत्री का बयान

दूतावास ने एक्स पर लिखा पोस्ट

भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वीज़ा जारी होने के बाद अमेरिकी वीज़ा जाँच बंद नहीं होती। हम वीज़ा धारकों की लगातार जांच करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सभी अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन कर रहे हैं। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके वीज़ा रद्द कर देंगे और उन्हें निर्वासित कर देंगे।

भारत को निशाना बना सकते हैं पाकिस्तानी आतंकवादी, नेपाल के राष्ट्रपति के सलाहकार ने दी चेतावनी

फ्यूचर के लिए भी नहीं मिलेगा वीजा

शुक्रवार को एक विस्तृत वीडियो के ज़रिए दूतावस ने छात्र और एक्सचेंज प्रोग्राम के आवेदकों से अपने DS-160 वीज़ा फॉर्म में पिछले पाँच सालों में इस्तेमाल किए गए सभी सोशल मीडिया हैंडल की जानकारी देने को कहा। वीडियो में कहा गया है कि अगर आप अपनी सोशल मीडिया जानकारी नहीं देते हैं, तो आपका वीज़ा रद्द हो सकता है और आप भविष्य में वीज़ा के लिए अयोग्य भी हो सकते हैं।

जापान के साथ जानबूझकर गलत हरकत कर रहा ‘ड्रैगन’, विदेश मंत्री चीनी राजदूत से बोले- ये गंभीर चिंता की बात, दोबारा न हो

अमेरिका ने फिर से शुरू की है प्रक्रिया

गौरतलब है कि अमेरिका ने 2025 के कॉलेज प्रवेश से पहले भारत में छात्र वीज़ा इंटरव्यूज की शिड्यूलिंग फिर से शुरू की है। यह कदम एक महीने से ज़्यादा समय तक चले निलंबन के बाद उठाया गया है। अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने इस हफ़्ते की शुरुआत में कहा था कि भारत में मिशन के सभी केंद्रों ने एफ, एम और जे (छात्र और विनिमय) गैर-आप्रवासी वीज़ा आवेदनों की समय-सारणी फिर से शुरू कर दी है।

अमेरिका में भारत के सबसे ज्यादा छात्र

ऐसे में आवेदकों को अपॉइंटमेंट की उपलब्धता के लिए दूतावास या वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट देखनी चाहिए। अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों में सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की ही होती है। पिछले साल, लगभग 4.2 लाख भारतीय छात्रों ने अमेरिकी संस्थानों में दाखिला लिया, जो 2023 की तुलना में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

समुद्र में डूब रहा जापान में कृत्रिम द्वीप पर बना हवाई अड्डा, 2024 में बना था दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट

‘आपने इतनी अच्छी इंग्लिश कहां से सीखी?’, ट्रंप ने इस देश के राष्ट्रपति से पूछा सवाल तो क्या मिला जवाब