अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की खुशामद में गुजरात सरकार सिर्फ दीवारों से गरीबी ही नहीं छिपा रही है इसके साथ पान की दुकानों पर भी सरकार की टेढ़ी नजर है। दरअसल, सरकार चाहती है कि पान और गुटखा खाकर लोग सड़क और दीवारें लाल ना कर दें। इस लिए पान की तीन दुकानों को सीज कर दिया गया है। इतना ही नहीं ट्रंप की यात्रा के दौरान रास्ते में कुत्ते, नीलगाय न आएं इसके लिए भी एहतियात बरते जाएंगे। दरअसल, अहमदाबाद नगर निगम व मवेशी और कुत्ते के उपद्रव नियंत्रण विभाग इसके लिए भी दस्ता तैयार कर रहा है।
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के स्वास्थ्य विभाग ने हवाई अड्डे के आसपास सभी सड़कों और दीवारों को स्वच्छ रखने के लिए हवाई अड्डे के सर्कल में तीन पान की दुकानों को सील कर दिया और नोटिस लगाते हुए लिखा है, अगर दुकानदार सील हटाने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हवाईअड्डे के सर्कल में तैनात एक पुलिसकर्मी ने कहा कि दुकानों के आसपास गंदगी और पान-मसाले थूके जाने से निपटने के लिए दुकानों को सील किया गया है। एक एएमसी अधिकारी ने कहा कि ग्राहक हर जगह सिगरेट फेंकते हैं और पान-मसाला थूकते हैं, अगर दुकानों को चलाने की अनुमति दी जाती तो एरिया को साफ रखना मुश्किल होता इसलिए यह कदम उठाया गया है। अगले आदेश तक दुकानों को सील रखने का फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि ट्रंप की मेजबानी में गुजरात सरकार 100 करोड़ से अधिक रुपए खर्च करेगी। 3 घंटे की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की बात को लेकर काफी चर्चा है। बताया जा रहा है कि 17 सड़कों की मरम्मत के लिए 60 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है। यही नहीं ट्रंप जिस सड़क से एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम जाएंगे उस 1.5 किमी की सड़क की मरम्मत के लिए 6 करोड़ का बजट अलग से आवंटित किया गया है। इसके अलावा डेवलपमेंट अथॉरिटी सड़कों के लिए 20 करोड़ का बजट रखा है।