जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार तड़के हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए. हमले में आठ जवान गंभीर रूप से घायल हैं। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने श्रीनगर दौरे से लौटते ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमले की रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद पीएम हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं।

उरी हमले के पीछे एक बार फिर पाकिस्तान का हाथ होने के साफ संकेत मिल रहे हैंं। प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजि‍त डोभाल समेत गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर के अलावा रॉ चीफ के साथ ही कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी के सभी सदस्य मौजूद हैं। प्रधानमंत्री की बैठक से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नॉर्थ ब्लॉक में सीआरपीएफ के डीजी समेत गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की है।

मीटिंग में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोवाल, आईबी डॉयरेक्टर, रॉ चीफ, गृह सचिव, रक्षा सचिव, बीएसएफ और सीआरपीएफ के डीजी समेत गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर मौजूद रहेंगे। उरी हमले को लेकर रविवार को भी गृह मंत्री ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, पीएम मोदी से मिलकर हमले की पूरी जानकारी उन्हें देंगे। वहीं, स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह सचिव राजीव महर्षि भी श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया। महबूबा इस हमले में घायल सैनिकों से मिलने सेना के 92 बेस हास्पिटल भी गईं।

उरी आतंकी हमला लाइव अपडेट:

अमिताभ बच्चन ने उरी आतंकी हमले पर सरकार से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा

READ ALSO: उरी हमला: शहीद की मां ने कहा- जिन्‍होंने मेरे बेटे को मारा उन्‍हें सख्‍त सजा हो

7 आरसीआर में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अजित डोभाल और अरुण जेटली के नेतृत्व में बैठक हुई।

READ ALSO: ये उदाहरण यही बता रहे हैं कि कुछ दिन में थम जाएगी जुबानी जंग, भुला दी जाएगी 17 जवानों की शहादत…

श्रीनगर:उरी आतंकी हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय सेना के जवान