यूपी-राजस्थान उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। एक तरफ यूपी की 7 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की एक सीट के लिए भी ऐलान हुआ है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीजेपी ने गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट दिया है। इसी तरह हाई प्रोफाइल सीट फूलपुर से दीपक पटेल को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

आज की ताजा खबर

कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया गया है। पार्टी ने अभी कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। खबर है कि मीरपुर सीट को पार्टी ने रालोद के लिए छोड़ दिया है।

सपा ने यूपी उपचुनाव में किन्हें उतारा?

वैसे समाजवादी पार्टी ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। करहल से तेज प्रताप सिंह यादव का नाम है। इसके अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी को उपचुनाव के मैदान में उतारा है। इसके अलावा फूलपुर से मुफ्तफा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है। अब सपा ने तो अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है। असल में अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि उपचुनाव में हर सीट पर प्रत्याशी सपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेगा। ऐसे में कांग्रेस का पत्ता कट चुका है।

सपा प्रमुख ने जारी बयान में कहा कि बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है।