उत्तर प्रदेश राजभवन को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें दस दिन के अंदर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के राजभवन छोड़कर नहीं जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गई है। राजभवन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘टीएसपीसी झारखंड’ की ओर से यह पत्र आया है। बता दें कि माओवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को टीएसपीसी कहा जाता है।

बयान में कहा गया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। बता दें कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने पत्र को जरूरी कार्रवाई के लिये गृह विभाग को भेज दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल पद की शपथ लेने के पहले पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं । कुछ समय तक उन्होंने छत्तीसगढ़ का भी अतिरिक्त प्रभार संभाला था।

गृह विभाग ने इस बारे में राज्य के डीजीपी, डीजी इंटेलिजेंस और अडिशनल डीजी ऑफ सिक्योरिटी को लिखकर मामले की जांच करने के लिए कहा है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि रिपोर्ट बुधवार शाम तक दाखिल की जाए। अडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि गवर्नर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच, लखनऊ पुलिस का कहना है कि उसे धमकी भरी चिट्ठी की जानकारी नहीं है।