उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिये गये हैं। उत्तर रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि ये रेलवे स्टेशन अब अपने धार्मिक स्थलों की पहचान के नाम से जाने जाएंगे। इसके साथ ही इनके एल्फा कोड भी बदल दिये गये हैं। जिन स्टेशनों का नाम बदला गया है, उनमें प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और बिश्नाथगंज हैं। इन स्टेशनों के नाम अब उनके धार्मिक स्थल के साथ जुड़कर बोले जाएंगे।

तीनों स्टेशनों के कोड भी बदल गए हैं

रेलवे की सूचना के मुताबिक प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन हो गया है। अंतू का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू हो गया है। बिश्नाथगंज स्टेशन का नाम शनिदेव धाम बिश्नाथगंज हो गया है। इसके साथ ही इन स्टेशनों के कोड भी बदल गए हैं। इससे पहले यूपी के मुगलसराय, इलाहाबाद समेत ई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं।

सांसद संगम लाल गुप्ता ने भेजा था प्रस्ताव

कुछ दिन पहले प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने रेल मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था। इसमें इन स्टेशनों के नाम बदलने की सिफारिश की गई थी। उन्होंने कहा कि इन स्थानों का नाम इनकी धार्मिक पहचान से जोड़ी जानी चाहिए।

कुंडा हरनामगंज के नाम बदलने पर अभी फैसला नहीं

2020 में कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर ने सरकार को एक सुझाव भेजा था। इसमें कहा गया था कि कुंडा हरनामगंज स्टेशन का नाम बदलकर कृपालु महराज कर दिया जाना चाहिए। क्योंकि कुंडा में ही जगदगुरु कृपालु महराज का जन्म हुआ था। प्रस्ताव रेलवे और गृह दोनों मंत्रालय को भेजे गये थे। तीन स्टेशनों के नाम बदलने पर गृहमंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी थी।

इससे पहले यूपी सरकार ने कई जिलों के नाम भी बदले थे। इसमें इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया था। फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था। इसी तरह कई और शहरों के नाम बदले गये हैं। चर्चा है कि कुछ और शहरों तथा रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने हैं।