उत्तर प्रदेश के बागपत में खेकड़ा थानाक्षेत्र के बड़ागांव में मंदिर के बाहर कथित तौर पर मांसाहार बेचने का विरोध करने पर एक युवक ने श्रद्धालुओं से मारपीट की। खेकड़ा के पुलिस निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि बड़ागांव के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

रात में मंदिर के बाहर एक युवक ठेले पर जैन शिकंजी का बैनर लगाकर मांसाहार बेच रहा था जिसका बड़ौत से आए कुछ श्रद्धालुओं ने विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि इसके कुछ देर बाद आरोपी बड़ागांव से बड़ी संख्या में अपने साथियों को ले आया और उन्होंने श्रद्धालुओं की बस पर पथराव किया तथा बस में आग लगाने का भी प्रयास किया। पथराव से बस क्षतिग्रस्त हो गई है।

पुलिस ने बताया कि अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ागांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

इधर राज्य के शामली जिले में भीख की आड़ में लोगों से चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान की रहने वाली आरती को 50,000 रुपये चोरी की गई नकदी के साथ रविवार को गिरफ्तार किया गया और कोतवाली पुलिस थाने में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुकीर्ति माधव मिश्रा के मुताबिक, आरोपी ने राशु अरोड़ा से 20 हजार रुपये और करन सिंघल से 30,000 रुपये चोरी किए थे। पुलिस ने बताया कि अरोड़ा और सिंघल ने इस संबंध में पिछले हफ्ते प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि बाजार में भीख मांगते हुए पर्स चोरी करने में महिलाओं का एक गिरोह शामिल है।