यूपी में रेप का आरोपी एसडीएम सौजन्य कुमार विकास लापता हैं। अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने एसडीएम के चित्रकूट और आगरा निवास पर संपत्ति को कुर्क करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। एसडीएम विकास पर एक 22 साल की महिला से शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप है।

एसडीएम शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। मामले में शिकायत के बाद झांसी पुलिस ने एसडीएम के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। करीब 15 दिन पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया था कि जब उसने चित्रकूट के तत्कालीन एसडीएम विकास से दूरी बनाना शुरू कर दिया तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया।

इससे पहले विकास जब जालौन में पोस्टेड थे तब महिला उनके संपर्क में आई थी। महिला ने आरोप लगाया कि विकास ने खुद को कुंवारा बताया। इसके बाद शादी का झांसा देकर रेप किया। महिला ने कहा कि जब मुझे पता लगा कि वह शादीशुदा है तो मैंने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि विकास ने उसे धमकी भरे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इसके अलावा महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजीं। विकास का चित्रकूट ट्रांसफर होने के बाद महिला ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया था। 9 जनवरी को एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही विकास लापता है।

इससे पहले झांसी पुलिस ने अदालत से विकास के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवाया था। पुलिस को कोर्ट की तरफ से आरोपी अधिकारी की संपत्ति जब्त करने का नोटिस भी मिल गया। नोटिस के तहत आरोपी को 30 दिन के भीतर अदालत या पुलिस के समक्ष पेश होना होगा।

झांसी के एसएसपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि आरोपी अधिकारी नोटिस के बाद भी लापता रहता है तो हम अदालत से दुबारा उसकी संपत्ति अटैच करने करने की अनुमति हासिल करने का कदम उठाएंगे। पुलिस ने बताया कि आरोपी अधिकारी को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। इस बीच मजिस्ट्रेट के सामने महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उसकी मेडिकल जांच भी पूरी हो गई है।