उत्‍तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में भीड़ ने गोहत्‍या के शक में एक मुस्लिम परिवार के घर पर धावा बोल दिया। घर का मालिक, जीशान अपने परिवार के साथ भीड़ के पहुंचने से पहले ही निकल गया, उसे रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश गोहत्या निरोधक अधिनियम के तहत जीशान की पत्‍नी शहनाज और उसके चचेरे भाइयों सद्दाम और मूता के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। मुज़फ्फरनगर के असिस्‍टेंट सुप्रिटेंडेंट आॅफ पुलिस, संतोष कुमार ने कहा कि अन्‍य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जीशान सोमवार को अदालत के सामने पेश किया जाएगा। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिंदू और मुस्लिम आबादी वाले गांव में एएसपी मिश्रा के अनुसार, अब हालात नियंत्रण में हैं।

खतौली पुलिस थाना प्रभारी हरि राम यादव ने कहा कि उन्‍हें एक विवाद के बाद कडाली गांव में हिंसा की खबर मिली थी। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई तो लोग जीशान के घर के बाहर प्रदर्शन करते मिले। उन्‍होंने कहा, ”घर के भीतर तलाशी में हमें एक बछड़ा मिला है। हमने उसे टेस्‍ट के लिए लैबारेट्री भेज दिया है। यादव ने इस बात से इनकार किया कि भीड़ ने जीशान के घर को तहस-नहस कर दिया है। हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि जीशान को ढूंढने वाले लोगों ने उसके घर पर हमला किया, पत्‍थर फेंके, फर्नीचर तोड़ा और एक दीवार को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आरोपी के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई का वादा कर शांत कराने की कोशिश की। मामले में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

READ ALSO: BJP विधायक ने उना की घटना को ठहराया सही, कहा- गलीज़ दलितों की वजह से खराब हो रहा नाम, पिटाई होना बिलकुल जायज

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एक एक स्‍थानीय युवक किसी काम से जीशान के घर गया था। वहां उसने कथित तौर पर खून के धब्‍बे देखे। उसने अन्‍य गांववालों को इस बारे में खबर की। जल्‍द ही खबर आग की तरह फैल गई और हिंदुओं की एक भीड़ जीशान के घर के बाहर इकट्ठा हो गए। भीड़ में कथित तौर पर पड़ोसी गांवों के लोग भी शामिल थे।