उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सीओ पर चौकीदार के बेटे ने गंभीर आरोप लगाए हैं। चौकीदार के बेटे ने सीओ पर मालिश कराने और बूट पॉलिश करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। चौकीदार ने सीओ खागा पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत की है। चौकीदार के बेटे ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे हड़कंप मच गया।
खागा क्षेत्र के टेनी गांव का रहने वाला कुंजबिहारी पासी कोतवाली में चौकीदार है। कुंजबिहारी की तबीयत खराब थी, जिसके चलते उन्होने अपने बेटे को ड्यूटी पर भेज दिया। जहां उसके साथ सीओ ने गाली-गलौज की। कुंजबिहारी ने एसडीएम खागा को दिए शिकायतीपत्र में कहा है कि सीओ ने बेटे से पैर व पीठ में मालिश करवाई। इसके बाद सीओ ने शौचालय साफ करने के लिए बोला तो रामबहादुर ने मना कर दिया। इससे गुस्साए सीओ ने रामबहादुर के साथ गाली-गलौज की। डर के कारण बेटा, सीओ के जूते और पॉलिश लेकर गांव पहुंच गया।
वही इसपर सीओ अंशुमान मिश्र का कहना है कि रामबहादुर गुरुवार को सुबह उनके जूते लेकर गायब हो गया था और शाम को मनगढ़ंत आरोप लगा वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई है। मामले के हर बिन्दु की जांच के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

