माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद की कब्जेवाली जमीन पर बनाए गए फ्लैट शुक्रवार (30 जून, 2023) को उत्तर प्रदेश की गरीब जनता को सौंपे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैट की चाबी लाभार्गथियों के हवाले कर दी हैं। प्रयागराज के लूकरगंज में अतीक अहमद द्वारा गैरकानूनी तरीके से हथियाई गई जमीन पर फ्लैट्स बनाए गए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। फ्लैट मिलने के बाद लोगों के चेहरे खिल गए हैं। एक लाभार्थी ने कहा कि यह बहुत अच्छा एहसास है क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कभी उनका भी अपना घर होगा। उन्होंने कहा कि अब कोई उन्हें घर खाली करने को नहीं कहेगा।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने अतीक अहमद पर कार्रवाई करते हुए कब्जे वाली जमीन को सीज कर लिया था। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट बनवाकर इन्हें गरीबों को देने का फैसला किया है। लॉटरी प्रणाली के तहत ये फ्लैट लोगों को आवंटित किए गए थे। 9 जून को आवंटन की प्रक्रिया हुई थी। इस दौरान, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने कहा था कि उन्होंने अतीक अहमद से शहर में वह जमीन जब्त कराई गई थी जहां वह रहता था और उसका कार्यालय था। फिलहाल प्राधिकरण ने इस जमीन पर 76 फ्लैट का निर्माण किया है।

फ्लैट में क्या-क्या सुविधाएं

इन फ्लैट में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसमें एक बैडरूम, एक लिविंग रूम, एक रसोईघर, एक टॉयलेट, बाथरूम, बालकनी, बिजली, सीवरेज और पार्किंग की सुविधा है। साल 2020 में अतीक के कब्जे की 15000 स्कवायर फीट जमीन छुड़ाई गई थी।

किन लोगों को दिए गए फ्लैट

ये फ्लैट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षण नियमों के आधार पर फ्लैट आवंटित किए गए हैं। पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि लूकरगंज इलाके में दो चार मंजिला टावर बनाए गए हैं, जिसमें एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है, जिसके लिए लाभार्थी को 3.5 लाख रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि केंद्र सरकार 1.5 लाख रुपये और राज्य सरकार 1 लाख रुपये की सब्सिडी देगी।