PM Modi Attack Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की धरती से बिना नाम लिए पाकिस्तान को एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि भारत की ताकत सिर्फ उसके हथियार नहीं है बल्कि उसकी ताकत उसकी एकता में भी है। पीएम ने देश के वैज्ञानिकों की भी जमकर तारीफ की है और मां दुर्गा का भी जिक्र किया है।
पीएम मोदी का सबसे बड़ा संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि नागयालंका में बनने जा रही नवदुर्गा Testing Range, मां दुर्गा की तरह ही देश की Defence Power को शक्ति देगी। मैं इसके लिए देश के वैज्ञानिकों को, आंध्र प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं। आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं हैं, बल्कि हमारी एकता भी है। एकता का यही भाव, हमारे एकता मॉल्स में मजबूत होता है। देश के अनेकों शहरों में एकता मॉल्स बनाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत आज दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां का infrastructure तेज़ गति से आधुनिक हो रहा है। मैंने लाल किले से कहा था कि विकसित भारत का निर्माण गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति.. इन चार पिलर्स पर होगा। एनडीए सरकार की नीति के केंद्र में ये चार पिलर्स सबसे अहम हैं।
पहलगाम की LIVE UPDATES यहां पढ़ें
आंध्र प्रदेश क्यों आए थे पीएम मोदी?
अब जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं – सड़क, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी। वैसे इससे पहले बिहार की धरती से भी पीएम मोदी ने राज्य को कई सौगातें तो दी ही थीं, इसके साथ-साथ पहलगाम हमले पर भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने साफ कर दिया था कि आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी और आतंक के नेटवर्क को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।