यूनाइटेड एयरलाइंस ने गुरुवार को घोषणा की है कि वो एयरलाइन स्टार्टअप बूम सुपरसॉनिक से 15 नए प्लेन खरीदेगा। बताया जा रहा है कि यह प्लेन अभी भी उत्पादन में है। एक बार काम पूरा हो जाने के बाद जेट मैक क्रूज 1.7 की सबसे तेज गति और 60,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने में सक्षम होंगे। वहीं ये कार्बन का इस्तेमाल नहीं करेंगे , इसमें नवीनीकरण ईंधन का इस्तेमाल किया जायेगा। ये विमान तेज़ और कुशल होने के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल भी होगा।
यूनाइटेड एयरलाइंस के सीईओ स्कॉट किर्बी ने कहा कि विमानन के भविष्य के लिए बूम की दृष्टि है कि वह दुनिया में इस उद्योग के सबसे मजबूत नेटवर्क के साथ मिलकर काम करेगा। व्यापार और यात्रियों को एक शानदार उड़ान देने का भी प्रयास करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मिशन हमेशा लोगों को जोड़ने का रहा है। अब हम बूम के साथ काम करते हुए, इसे और बड़े पैमाने पर ले जाने में सक्षम होंगे।
बता दें कि बूम सुपरसोनिक अमेरिका का एक एविएशन स्टार्ट-अप है। जो पांच साल से सुपरसोनिक यात्रा पर काम कर रहा है। इस विमान के जरिये न्यूयॉर्क से लंदन की यात्रा आठ घंटे से घटकर सिर्फ साढ़े तीन रह जाएगी। बताया जा रहा है कि ये विमान अपनी पहली उड़ान 2029 तक पहली यात्री उड़ान भरने वाला है। बूम विमान बनाने के अपने समय के हिसाब से पीछे है। बूम की तरफ से वादा किया गया था कि 2017 तक उड़ान परीक्षण शुरू करके, 2020 में यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
उस समय के हिसाब से यह एक दशक आगे चला गया है। फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी एरोस्पातियाल और ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन द्वारा बनाये गए कॉनकॉर्ड के 2003 में 27 साल की सेवा के बाद बंद हो जाने के बाद से कोई सुपरसोनिक कॉमर्सिअल जेट अभी नहीं चलाया जा रहा है। दरअसल कॉमर्सिअल सुपरसोनिक जेट को इसलिए बंद कर दिया गया था क्योंकि सोनिक बूम पर पर्यावरणीय प्रतिबंधों को पूरा करने के लिए अधिक पैसे देने पड़ रहे थे।
वही अगर इसके किराये की बात करे तो माना जा रहा है कि इस विमान से यात्रा करना आम लोगों के बजट से बाहर होगा। 2018 में एक इंटरव्यू दौरान बूम के सीईओ और को-फाउंडर ब्लेक शोल ने कहा था कि इस एयरक्राफ्ट के जरिए लोग वर्तमान की बिजनेस क्लास के टिकट के खर्चे पर हाई स्पीड ट्रैवल कर सकेंगे।