माॅनसून सेशन से पहले केन्द्रीय मंत्रिमंडल में आमूल-चूल बदलाव की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से काम का ब्योरा देने को कहा है। 30 जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सभी केन्द्रीय मंत्रियों को अपना ‘सेल्फ अप्रेजल’ पेश करने को कहा गया है। यह बैठक ऐसे वक्त बुलाई गई है कैबिनेट में बदलाव की चर्चा जोरों पर है। माना जा रहा है कि जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां से कुछ नए मंत्री कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं और वहां से नए मंत्री बनाने से पहले प्रधानमंत्री सभी मंत्रियों की परफॉर्मेंस का आकलन करना चाहते हैं।
सूत्रों के अनुसार, ‘BJP सरकार द्वारा दूसरा बजट पेश किए जाने के बाद से सभी मंत्रियों को अपने विभाग के कामकाज पर एक प्रेजेंटेशन बनाकर देने का निर्देश दिया गया है।’ उसके बाद ही वे नए चेहरों के नाम तय कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो 30 जून को होने वाली बैठक कैबिनेट में बदलाव से पहले की प्रक्रिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद समय-समय पर विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज का जायजा लेते रहते हैं। चुनावी राज्यों में अटके पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश भी प्रधानमंत्री ने दिए हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने बुधवार को नीति आयोग की सिफारिश पर रेल बजट के औचित्य पर जवाब तलब किया था। नीति आयोग ने अपनी सिफारिश में कहा था कि रेल बजट एक गैर-जरूरी प्रक्रिया है, जिसके बाद मोदी ने इसे बंद करने की बात कही थी।