आए दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 24 मार्च और 1 अप्रैल को छोड़कर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं मोदी सरकार के मंत्री महंगाई के सवालों पर इतिहास खंगालते नजर आ रहे हैं।

दरअसल एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री SP सिंह बघेल ने बढ़ती महंगाई को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के जमाने की बीमारी बताया। उनसे सवाल हुआ कि महंगाई से जनता त्रस्त है और विपक्ष केंद्र पर निशाना साध रही है, आप लोग क्या कर रहे हैं?

इस सवाल पर एसपी बघेल ने कहा, “1971 में इंदिरा गांधी जी प्रधानमंत्री थीं। उस वक्त मैं कक्षा 6 में था, तब एक निबंध लिखने को आया था ‘प्राइस राइज इन इंडिया’, तो ये बीमारी उनके जमाने की है। जो बाद में बढ़ती गई।” बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने तब गरीबी हटाओ का नारा देकर सरकार बना ली थी लेकिन गरीबी नहीं हटी। तो कांग्रेस कुछ बोलने से पहले अपने बारे में सोचे। इस समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने बरसों तक इस देश पर राज किया और गरीबी को देश की स्थायी समस्या बनाने का काम किया है। लेकिन फिर भी मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाई है।”

योजनाओं का गिनवाते हुए उन्होंने कहा कि जैसे इस सरकार में गरीबों के लिए मात्र 12 रुपये में बीमा है, 330 रुपये में बीमा है। 19 महीने से पांच किलो गेहूं-चावल प्रति यूनिट मिल रहा है। किसानों के लिए सब्सिडी है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री दावे जो भी करें लेकिन सच यही है कि देश में इस समय महंगाई का यह आलम है कि पेट्रोल, डीजल, एलपीजी सिलेंडर, दूध, राशन और सब्जी जैसे रोजमर्रा उपयोग में आने वाली सभी चीजों के दामों में इजाफा देखा जा रहा है।