Union Minister Shobha Karandlaje: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को कोच्चि के मुनंबम क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने वक्फ बोर्ड के दावों को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक शक्तिशाली भू-माफिया झूठे वक्फ दावों का इस्तेमाल करके किसानों और गरीबों से जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भूमाफिया लैंड जिहाद कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सवाल करते हुए कहा कि 1954 में जब वक्फ अधिनियम पारित हुआ था, तब वक्फ बोर्ड के पास देश भर में सिर्फ 10,000 एकड़ जमीन थी। आज, यह 38 लाख एकड़ के साथ रक्षा और रेलवे के बाद भारत में तीसरा सबसे बड़ा भूस्वामी है। इतनी सारी जमीन कहां से आई। उन्होंने कहा कि मुनंबम के लोगों के पास 2019 तक यह जमीन थी और इसे उन्हें वापस दिया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने किया सवाल

शोभा करंदलाजे ने सवाल कहा कि इस तरह की जमीन अधिग्रहण की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया पहले जमीन के रिकॉर्ड में किसानों और दूसरे मालिकों का नाम दर्ज होता था, लेकिन अब वक्फ बोर्ड इन जमीनों पर दावा कर रहा है। अकेले कर्नाटक में ही मुस्लिम नेताओं ने करीब 29,000 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है।

Delhi Waqf Board Case: अमानतुल्लाह खान को चुनाव से पहले मिली बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से वादा किया कि वह उनकी चिंताओं को जेपीसी के सामने उठाएगी। करंकदलाजे ने यह भी साफ किया कि केंद्र सरकार इस मामले पर गहनता से विचार कर रही है और गरीब किसानों के हितों की रक्षा के लिए जरूरी से जरूरी कदम उठाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वह सरकार पर भरोसा बनाए रखें।

चेराई और मुनंबम के लोग कर रहे प्रदर्शन

चेराई और मुनंबम के लोगों का कहना है उनके पास रजिस्टर्ड दस्तावेज और जमीन का कर भुगतान का सबूत है। इसके बाद वक्फ बोर्ड उनके भूमि और संपत्तियों पर अवैध रूप से दावा कर रहा है। इस मुद्दे पर केरल में प्रदर्शन कर रहे लोगों को सीएम पिनाराई विजयन ने भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह पूरा विवाद क्या है इससे संबंधित खबर के लिए यहां क्लिक करें…

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि संसद में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को हर हाल में पारित किया जाएगा। गोपी ने कहा कि वक्फ का कानून एक तरह से क्रूरता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस क्रूरता को भारत में दबाया जाएगा और कठोर फैसले लिए जाएंगे।