केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तलाकशुदा महिलाओं और उनके परिवार के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन करने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार (13 जून) को दिल्ली में इफ्तार पार्टी का आजोजन किया जाएगा। नकवी शायद पहले बीजेपी नेता होंगे जो इफ्तार का आयोजन करेंगे। सरकार में मंत्री पद पर आसीन बीजेपी मंत्री सामान्य तौर पर इफ्तार का आयोजन नहीं करते हैं, ऐसे में नकवी की तरफ से उठाया जा रहा यह कदम काफी बड़ा है।

हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भी इफ्तार पार्टी का आयोजन करने से इनकार कर दिया गया था। उनके कार्यालय की तरफ से कहा गया था कि राष्ट्रपति भवन में किसी भी तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति भवन धर्मनिरपेक्ष राज्य की अभिव्यक्ति करता है। यही वजह है कि गवर्नेंस और धर्म के मामलों को अलग रखा गया है। करदाताओं के पैसे को किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में खर्च नहीं किया जाएगा।

वहीं हैदराबाद से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने इफ्तार पार्टी को लेकर काफी हैरान करने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इफ्तार का आयोजन उनके द्वारा किया जाता है, जिन्हें जनता के वोट की जरूरत होती है। उन्होंने कहा था, ‘इन दिनों तेलंगाना के बहुत से विधायक इफ्तार पार्टी का आयोजन करने में बिजी हैं। सिर पर टोपी पहनकर सेल्फी ले रहे हैं। वह सोचते हैं कि ऐसा करके वोट मिलेंगे, लेकिन मेरी सोच ऐसी नहीं है।’ हालांकि राजा की टिप्पणी के कारण उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। फलकनूमा पुलिस स्टेशन में राजा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया गया है। इसी दौरान कांग्रेस की तरफ से भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाने वाला है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी नई दिल्ली के ताज होटल में बुधवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रही है।