लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबरॉय और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इस फिल्म का पोस्टर जारी किया।
इस अवसर पर विवेक ओबरॉय ने फिल्म से जुड़ा वाकया बताया। विवेक ने कहा, ‘जब हम ग्राउंड पर इस फिल्म को शूट कर रहे थे तो लोगों का जो मोदी जी के प्रति आकर्षण और प्यार नजर आ रहा था। गांधीनगर में शूटिंग कर रहा था, महात्मा गांधी मंदिर में। जब मैं चल कर आया मोदी जी के लुक में तो लोग मोदीजी-मोदी के नारे लगाने लगें।’
विवेक ओबरॉय ने लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल पर भी बात की। विवेक ने कहा कि वे एग्जिट पोल के रुझानों से हम बहुत खुश हैं। उन्होंंने कहा कि लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं। बीच में कुछ ऊपर-नीचे की बातें की गईं थीं लेकिन हम कभी डरे नहीं।
Nagpur, Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari and actor Vivek Oberoi launch poster of biopic ‘PM Narendra Modi’ pic.twitter.com/bUuwSBGLsQ
— ANI (@ANI) May 20, 2019
शंख बजाते दिख रहे हैं पीएमः सोमवार को जारी हुए पोस्टर में नरेंद्र मोदी को भगवा पगड़ी बांध कर शंख बजाते दिखाया गया है। पोस्टर की टैग लाइन है ‘अब कोई रोक नहीं सकता।’ इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप एस सिंह भी मौजूद थे। पहले इस फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज होना था।
Actor Vivek Oberoi addresses the media alongside Union Minister Nitin Gadkari, who released the poster of PM Modi biopic. pic.twitter.com/MPQdOPvVYL
— TIMES NOW (@TimesNow) May 20, 2019
विवेक ने फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत में हर बड़े काम कि शुरूवात शंख बजा कर की जाती है …।’ इससे पहले यह लोकसभा चुनाव के कारण विवादों में घिर गई थी। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के कारण फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। फिल्म की रिलीज का मामला अदालत में भी पहुंचा था। फिल्म को ओमंग कुमार ने निर्देशित किया है।
[bc_video video_id=”5985918498001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
