UPSC Lateral Entry: देश में लेटरल एंट्री पर बहस छिड़ने के बाद में यूपीएससी ने लेटरल एंट्री से होने वाली नियुक्ति का प्रस्ताव रद्द कर दिया है। सरकार के इस फैसले का केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एससी-एसटी लोगों की चिंताओं को पीएम मोदी के सामने उठाया है।

पासवान ने कहा कि मैं अपनी लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas) की तरफ से लेटरल एंट्री को रद्द के लिए अपने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं। इस सरकार ने एक मिसाल कायम की है। उम्मीद है कि भविष्य की सरकारें भी जनता की भावनाओं के लिए इसी तरह की संवेदनशीलता दिखाएंगी। चिराग पासवान ने कहा कि जब से यह मुद्दा मेरे संज्ञान में आया है तो मैंने इसे अधिकारियों के सामने उठाया है। मैंने इस मुद्दे पर एससी-एसटी और पिछड़े लोगों की चिंताओं को प्रधानमंत्री के सामने भी रखा है। पिछले डेढ़ दो दिन में मैंने उनको तैयार कर पीएमओ में भी भेजने का काम किया।

विपक्ष को भी किया टारगेट

इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि जब विपक्ष हम पर उंगली उठाता है, तो उसे याद रखना चाहिए कि तीन उंगलियां खुद उसकी ओर उठती हैं। सत्ता में रहते हुए इन दलों ने एससी, एसटी और ओबीसी के लिए रिजर्व पदों पर भर्तियां क्यों सुनिश्चित कीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को सत्ता में आए सिर्फ 10 साल हुए हैं। फिर भी विपक्ष सिर्फ एनडीए को निशाना बनाकर चुनिंदा आलोचना करने में बिजी है। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में रेप की घटना पर उनकी चुप्पी को देखिए।

लेटरल एंट्री पर रोक, विज्ञापन भी रद्द… PM मोदी के निर्देश पर UPSC को लिखी गई चिट्ठी

क्या था पूरा विवाद

17 अगस्त को यूपीएससी ने सीनियर अधिकारियों की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें पदों की संख्या 45 थी। ये पद लेटरल एंट्री (Lateral Entry) से भरे जाने थे। यानी ये यूपीएससी की ज्यादातर भर्ती परीक्षाओं की तरह एंट्री लेवल पर न होकर सीधे उच्च पदों में भर्ती के लिए हैं। 45 पदों में 10 संयुक्त सचिव और 35 निदेशक और उप-सचिव के पद थे। इनकी नियुक्तियां केंद्र सरकार के 24 मंत्रालयों में की जाएंगी। लेटरल एंट्री के इन पदों का नोटिफिकेशन आते ही विवाद छिड़ गया था। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार लेटरल एंट्री के जरिये रिजर्वेशन की अनदेखी कर रही है। इसके बाद आज विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है। संबंधित खबर के लिए यहां क्लिक करें…

लेटरल एंट्री क्या है

अब हम लेटरल एंट्री के मतलब की बात करें तो यह बिना पेपर के सीधी भर्ती से है। लेटरल एंट्री के जरिये केंद्र सरकार संघ लोक सेवा आयोग के बड़े पदों पर प्राइवेट सेक्टर के एक्सपर्ट्स की सीधी भर्ती करती है। इसमें राजस्व, वित्त, आर्थिक, कृषि, शिक्षा जैसे सेक्टर्स में लंबे समय से काम कर रहे लोग शामिल होते हैं।