केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। चिराग पासवान को पहले वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी। लेकिन अब चिराग पासवान को 30 से अधिक सीआरपीएफ के कमांडो सुरक्षा कवर प्रदान करेंगे।
बेहद कड़ी होगी चिराग की सुरक्षा
चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हैं। ऐसे में वह विशिष्ट व्यक्तियों की श्रेणी में आते हैं। उनकी हर 6 महीने पर सुरक्षा की समीक्षा भी होती है। चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर से सांसद हैं। जेड श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत 10 स्टैटिक गार्ड चिराग पासवान के घर पर मौजूद रहेंगे। वहीं 6 पीएसओ राउंड द क्लॉक चिराग पासवान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा आर्म्ड एस्कॉर्ट के 12 कमांडो 3 शिफ्ट में काम करेंगे। वॉचर्स शिफ्ट में भी दो कमांडो मौजूद रहेंगे।
हालांकि चिराग पासवान की सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई, इसको लेकर गृह मंत्रालय ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 अक्टूबर को चिराग पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा कवर दिए जाने का आदेश आया था।
Jammu and Kashmir: 6 साल बाद जम्मू-कश्मीर से हटा राष्ट्रपति शासन, नई सरकार के गठन की तैयारी तेज
पहले चिराग पासवान की सुरक्षा में एसएसबी के जवान तैनात रहते थे लेकिन अब सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। जब भी जांच एजेंसी को किसी विशिष्ट व्यक्ति पर कोई खतरा नजर आता है, उसे कड़ी सुरक्षा कवर प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री को मिलती है एसपीजी सुरक्षा
अभी भारत में प्रमुख रूप से चार सुरक्षा श्रेणियों में सुरक्षा कवर दिया जाता हैं। इनमें जेड प्लस नंबर एक पर है, जिनमे 36 सुरक्षाकर्मियों का घेरा होता है। वहीं जेड श्रेणी में 22 सुरक्षाकर्मियों का घेरा, वाई श्रेणी में 11 सुरक्षाकर्मियों का घेरा और एक्स श्रेणी में 2 सुरक्षाकर्मियों का घेरा होता है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री को एसपीजी सुरक्षा मिलती है। ये देश में सुरक्षा श्रेणियों का हाई लेवल है। कुछ स्थितियों में प्रधानमंत्री के परिवार को भी एसपीजी सुरक्षा घेरे में रखा जाता है।