केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की स्क्रीनिंग के सपोर्ट में दिख रहे हैं। बाबुल सुप्रियो गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पर जमकर बरसते दिखे। उन्होंने एमएनएस पर हमला बोलते हुए कहा कि एमएनएस पार्टी को कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म देखने का फैसला दर्शक ही करें तो बेहतर होगा, एमएनएस को ऐसा फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहां तक भी कहा कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस हमेशा से गुंडो की पार्टी रही है।
बाबुल सुप्रियो ने यह बयान फिल्म को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की जाने वाली मुलाकात से पहले दिया। गुरुवार को फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट, धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्वा मेहता, फॉक्स स्टार के सीईओ विजय सिंह, बाबुल सुप्रियो और कुलमीत मक्कर गृहमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे। मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने बड़ी उम्मीदों के साथ गृहमंत्री से मुलाकात की है और पूरी सुरक्षा की मांग की है।
MNS ने दी धमकी- ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिखाई, तो मल्टीप्लेकसों के शीशे तोड़ देंगे
इसके साथ ही मुकेश भट्ट ने कहा कि जो लोग फिल्म नहीं देखना चाहते वह ना देखें, लेकिन दूसरों को फिल्म देखने से ना रोकें तो बेहतर होगा। बता दें कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यकर्ताओं ने फिल्म का कोई भी शो नहीं चलाने की धमकी दी है। फिल्म का विरोध करने के चलते 12 एमएनएस के 12 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के अलावा, गोवा, कर्नाटक, गुजरात में भी फिल्म ए दिल है मुश्किल का विरोध हो रहा है। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकर फवाद खान हैं। इसको लेकर करण ने सफाई दी थी कि जब वो फिल्म बना रहे थे तब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात अलग थे।
MNS should not have the right or audacity to create ruckus at theatres, they have always been a party of goons:Babul Supriyo,Union Min #ADHM pic.twitter.com/PJUTslvDt4
— ANI (@ANI) October 20, 2016
I have come here with tremendous hope that GOI will understand us and provide us full security: Mukesh Bhatt before meeting HM #ADHM pic.twitter.com/9YR6rjSKLG
— ANI (@ANI) October 20, 2016
Those who don't want to watch the film are free to not watch it,but they should not stop others: Mukesh Bhatt #ADHM
— ANI (@ANI) October 20, 2016