केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो शुक्रवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गए। इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सुप्रियो को कुछ चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि मामला कितना गंभीर है।
सुप्रियो पश्चिम बंगाल के आसानसोल से सांसद हैं। वे 2014 आम चुनाव में पश्चिम बंगाल से चुने गए दो बीजेपी सांसदों में से एक हैं।

