India Union Budget 2023 Public Reactions: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने संसद में बजट पेश किया। संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृत काल में यह पहला बजट है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक तरफ विपक्ष के नेताओं का कहना है कि यह बजट आम चुनाव और अन्य राज्यों के चुनाव में फायदा लेने के मकसद से पेश किया जाएगा, वहीं भाजपा नेताओं और मंत्रियों का कहना है कि यह बजट गरीबों के लिए होने वाला है।
Budget 2023 Reaction: निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए पल-पल की Updates
Budget 2023 पर मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने कहा कि देश में पहले की तरह पिछले 9 वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद।
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं। पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है जबकि जमीनी हकीकत में 100 करोड़ से अधिक जनता का जीवन वैसे ही दाव पर लगा रहता है जैसे पहले था। लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं, लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट पर कहा है, "भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी? भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं, निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।"
बजट पर आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कहा है कि मोदी जी 50 नये एयरपोर्ट बनाएंगे, देंगे किसको?
दिल्ली आप विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट कर कहा है कि बजट से याद आया कि आज से 8 साल पहले 100 स्मार्ट सिटी के लिए 48 हजार करोड़ रुपए जो डकार लिए गए, उसमें से कितना स्मार्ट सिटी 8 साल में बन गया?
कांग्रेस नेता बी वी श्रीनिवास ने बजट पेश होने से पहले ट्वीट कर कहा है कि आज जनता के जीवन को बेहाल करने वाली 'मोदी सरकार' का 'अंतिम बजट' संसद में पेश पेश होगा । अगले साल 'अंतरिम बजट' के साथ सरकार के 'ताबूत' में ठुकेगी 'अंतिम कील' और होगी धूमधाम से विदाई होगी ।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बजट पर हमला बोला है, उन्होंने ट्वीट किया "न किसानों की MSP बढ़ी। न नौजवानों को रोजगार मिला। लेकिन ये मोदी जी का अमृत काल है। निर्मला जी कह रहीं हैं- “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई” किसकी?"
बजट सत्र में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब संसद भवन पहुंचे तो वहां पर 'भारत जोड़ो' के नारे लगाये गए
https://twitter.com/AHindinews/status/1620658416430764035?s=20&t=bxjaDyiwYREfkMj1scOX5Q
बजट सत्र के लिए राहुल गांधी के संसद भवन पहुंचने के बाद 'भारत जोड़ो' के नारे लगाये गए
https://twitter.com/AHindinews/status/1620658416430764035?s=20&t=bxjaDyiwYREfkMj1scOX5Q
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने हलवा सेरेमनी की तस्वीर शेयर कर लिखा कि देखते हैं, किसका हलवा बनेगा?
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1620650400314716160?s=20&t=bxjaDyiwYREfkMj1scOX5Q
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि Budget 2023 समाज के हर वर्ग की अपेक्षाओं के अनुरूप होना चाहिए। आर्थिक सर्वेक्षण राजनीतिक घोषणापत्र की तरह पेश किया जाता है, जबकि उसे अर्थव्यवस्था की वास्तविक स्थिति पेश करनी चाहिए। देश को लूट कर भागने वालों पर सरकार मौन है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि यह सबसे अच्छा बजट होगा। यह गरीब हितैषी, मध्यम वर्ग हितैषी बजट होगा।
लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश बोले, "हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट 2024 के आम चुनावों, 2024 के चुनावों और कुछ राज्यों के चुनावों में लाभ के लिए हो सकता है। पिछले 3 बजट कॉर्पोरेट और उच्च वर्ग पर केंद्रित हैं। मध्यम वर्ग और आम लोगों की पूरी तरह से उपेक्षा की गई"
बीजेपी नेता स्वेता शालिनी ने ट्वीट कर कहा, "Budget2023 से मेरी उम्मीदें। एक राष्ट्र, एक कर, मूल छूट सीमा में वृद्धि, 80सी की सीमा में बढ़ोतरी, स्पष्ट कार्बन ट्रेडिंग नीति, एडटेक पर टैक्स छूट, मनरेगा जल पुनर्भरण परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।"
इरा दुगल ने ट्वीट कर कहा, "बजट दिवस की शुभकामनाएं। चलिए आगे बढ़ते हैं और देश की बैलेंस शीट के बारे में बात करते हैं। है ना? देखने के लिए एक सिंगल नंबर- कैपेक्स-टू-जीडीपी। उम्मीद है कि राजकोषीय/उधार/सांकेतिक जीडीपी अनुमान कोई आश्चर्य नहीं होगा।।"
आर्थिक सर्वेक्षण में आर्थिक स्थिति के बारे में एक ऑब्जेक्टिव दृष्टिकोण का अभाव है। उन्होंने नुकसान के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार का ध्यान स्थिति से निपटने के तरीके के बजाय "रियरव्यू मिरर के जरिए देखने" पर है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है। इस बजट से आम जनता को बहुत उम्मीदें हैं। बजट में जनता उम्मीद कर रही है कि उसे राहत मिलेगी।