What is Unified Pension Scheme in Hindi: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार शाम को यूनिफाइड पेंशन स्कीम की मंजूरी दे दी। सरकारी कर्मचारियों की तरफ से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) लागू करने के लिए मोदी सरकार की तारीफ की गई है। न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा उन्हें सुनिश्चित पेंशन देने के फैसले की तारीफ की।
रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी कर्मचारी संगठनों के ज्वाइंट फोरम – ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि यह पहली बार था कि JCM को प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रित किया गया था। यह बहुत अच्छी मीटिंग थी। यह 32 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए यह बहुत गर्व का पल था।
क्या हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम की प्रमुख विशेषताएं?
Assured Pension: सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूनिफाइड पेंशन स्कीम में सुनिश्चित पेंशन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत कम से कम 25 साल की सेवा के लिए रिटायरमेंट से पहले के अंतिम 12 महीनों में मिली बेसिक सैलरी के औसत के 50% की व्यवस्था की गई है। कम से कम 10 साल तक की सर्विस के लिए यह आनुपातिक (proportionate) होगा।
Assured Family Pension: इसके तहत सरकारी कर्मचारी के निधन से ठीक पहले उसकी पेंशन के 60 प्रतिशत की व्यवस्था की गई है।
Assured Minimum Pension: यूनिफाइड पेंशन स्कीम में कम से कम 10 वर्ष की सर्विस के बाद रिटायरमेंट पर 10 हजार रुपये हर महीने की बात की गई है।
Inflation Indexation: यूनिफाइड पेंशन स्कीम में महंगाई सूचकांक की भी बात की गई है। इसके तहत सुनिश्चित पेंशन पर, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन पर और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर – सर्विस इम्पलॉइज के केस में – ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) पर बेस्ड महंगाई राहत (Dearness Relief) की व्यवस्था की गई है।
Lump sum payment at superannuation in addition to gratuity – रिटायरमेंट की तारीख पर मासिक परिलब्धियों (वेतन + डीए) का 1/10वां हिस्सा- सर्विस के हर पूर्ण छह महीने के लिए – इस पेमेंट से सुनिश्चित पेंशन (Assured Pension) की मात्रा कम नहीं होगी।
कब से लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम?
कैबिनेट सेक्रेटरी डेजिग्नेट सोमनाथन ने कहा कि नई योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। उन्होंने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम के फायदे उन सभी पर लागू होंगे जो रिटायर्ड हो चुके हैं और NPS के तहत 31 मार्च 2025 रिटायर हो रहे हैं। वे बकाया राशि के पात्र होंगे।