Udaipur Violence: झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में हुई दो छात्रों की झड़प और चाकूबाजी में घायल हुए एक छात्र की घटना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया था। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर में धारा 163 लगा दी थी और इंटरनेट तक बंद कर दिया था। वहीं आरोपी छात्र और उसके पिता को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। आज आरोपी छात्र के घर को अवैध बताते हुए प्रशासन ने बलडोजर चला दिया है। यह सारी कार्रवाई भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी में हुई।
दरअसल, आज उदयपुर प्रशासन ने स्कूल में चाकूबाजी की घटना के आरोपी छात्र के खांजीपुर की दीवानशाह कॉलोनी में स्थित अवैध घर पर बुलडोजर चलाया है। बताया जा रहा है कि इस घर में आरोपी किराए पर रहता था। जानकारी के मुताबिक चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, डॉक्टर्स की पल-पल की मॉनिटरिंग के बीच उसका इलाज जारी है।
सामाजिक न्याय की दिशा में स्वागत योग्य कदम…’, हाई कोर्ट ने 69 हजार शिक्षक भर्ती रद्द कर दिया योगी सरकार को झटका, केशव-अनुप्रिया पटेल ने दिया बड़ा बयान
Udaipur Violence के बाद से चप्पे-चप्पे पर सतर्क है पुलिस
आज जब प्रशासन आरोपी के छात्र के घर पर बुलडोजर चलाने पहुंचा, तो उस दौरान हिंसक की संभावना थी, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं जिस अस्पताल में घायल छात्र का इलाज जारी है, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा के लिए लगाया गया है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को तुरंत कंट्रोल किया जा सके।
शुक्रवार को हुई घटना को लेकर सामने आया है कि स्कूल में दोनों छात्रों के बीच विवाद हुई थी और बहसबाजी भी हो गई थी। शुक्रवार को छात्र बैग में चाकू लेकर पहुंचा था, और दूसरे छात्र को चाकू से मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी स्कूल स्टाफ को तब लगी, जब क्लास में शोर शुरू हुआ, जिसके बाद घायल आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुछ इलाकों में भड़की थी हिंसा
वहीं इस घटना की जानकारी के जैसे ही लोगों को लगी तैसे ही शहर के कुछ इलाकों में बवाल शुरू हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की थी। इतना ही नहीं, लोगों ने सड़क पर खड़ी कारों तक को निशाने पर लेकर आग तक लगा दी। घटना की स्थिति की जानकारी जब पुलिस को पता चली तो कई थानों की फोर्स पहुंची और मामले को कंट्रोल करने के लिए धारा-163 लागू कर दी गई।
प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए पूरे जिले में इंटरनेट को शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार की रात 10 बजे यानी 24 घंटे तक के लिए बंद कर दिया। वहीं आज आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चला है। पुलिस और प्रशासन आरोपी के खिलाफ अन्य एक्शन भी ले रहा है लेकिन जिले में तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए अभी भी धारा 163 लागू हैं और इंटरनेट अभी भी बंद ही है।