Uber ऐप के जरिए कार, बाइक तो आपने कई बार बुक की होगी पर अब उबर के जरिए कश्मीर की डल लेक में शिकारा भी बुक की जा सकेगी। टैक्सी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Uber ने सोमवार को कश्मीर में अपनी पहली वॉटर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की, जिसके तहत मोबाइल ऐप की मदद से शिकारा बुक करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
उबर शिकारा श्रीनगर में पर्यटकों को ऐप के जरिए फेमस डल झील पर नाव की सवारी को पहले से बुक करने का विकल्प देगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, “यहपर्यटकों को उबर ऐप के माध्यम से अपने शिकारा की सवारी को पहले से बुक करने में मदद करेगा ताकि वे आगामी व्यस्त छुट्टियों के मौसम में श्रीनगर में डल झील की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।”
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसके लिए उबर की सराहना करते हुए कहा कि श्रीनगर में उबर शिकारा इस बात का प्रमाण है कि किस तरह से प्रौद्योगिकी हमारी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ा सकती है। मनोज सिन्हा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “श्रीनगर में उबर शिकारा की शुरुआत इस बात का प्रमाण है कि किस तरह तकनीक हमारी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ा सकती है। आगामी पर्यटन सीजन में यह पेशकश आगंतुकों को शिकारा की सवारी के आकर्षण का अनुभव करने का एक सहज तरीका प्रदान करेगी, जो जम्मू-कश्मीर की सुंदरता की पहचान है।”
उबर इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा, “हम हमेशा मोबिलिटी को जादुई और सहज बनाने की कोशिश करते हैं। उबर शिकारा यात्रियों को एक सहज अनुभव देने के लिए तकनीक और परंपरा को मिलाने का हमारा विनम्र प्रयास है।”
अब ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे सरकारी बसों के टिकट, इस राज्य ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप
कितने देर के लिए बुक कर सकते हैं Uber Shikara
इस पहल के तहत, उबर ने कहा है कि सवारी की पूरी लागत शिकारा चालकों को दी जाएगी, बिना उबर द्वारा कोई कटौती किए, जिससे जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर पर्यटन कार्यकर्ताओं के लिए अतिरिक्त आर्थिक अवसर पैदा होंगे। प्रत्येक उबर शिकारा सवारी को 1 घंटे की अवधि के लिए बुक किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम चार यात्री बैठ सकते हैं। कंपनी ने कहा कि उबर शिकारा को 12 घंटे पहले और 15 दिन पहले तक बुक किया जा सकता है।
उबर शिकारा एशिया की पहली वॉटर ट्रांसपोर्ट सर्विस
उबर शिकारा एशिया की पहली वॉटर ट्रांसपोर्ट सर्विस है और वेनिस जैसे यूरोपीय शहरों में भी इसी तरह की पेशकश की जा रही है। अपने पहले चरण में कंपनी ने सात शिकारा को शामिल किया है और मांग के आधार पर धीरे-धीरे बेड़े का विस्तार करने की योजना बना रही है। कैसा रहेगा जम्मू-कश्मीर में मौसम जानने के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग