सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी का जम कर प्रचार प्रसार कराने वाले दो आईटी प्रोफेश्नल असल में आम आदमी पार्टी का हिस्सा हैं ही नहीं। निशांत बेरिया और जितेंद्र सिंह के ट्विटर अकाउंट को दिल्ली आम आदमी पार्टी के कई नेता, मंत्री और पत्रकार फॉलो कर रहे हैं। हालांकि बेरिया का कहना है कि अभी हमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा फॉलो किया जाना बाकी है। बेरिया हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में काम करते हैं। वहीं जितेंद्र सिंह एक बीपीओ कंपनी में हैं। जितेंद्र कहते हैं, “हालांकि वह हमारे ट्वीट को रीट्वीट करते हैं… पर हम उम्मीद करते हैं कि वह हमें फॉलो करें।”
जिस तेजी के साथ यह दोनों इस ट्विटर हैंडल से ‘आप’ की प्रेस कांफ्रेन्सों में साझा की जाने वाली जानकारियां और पार्टी की पॉलिसियों को ट्विटर पर पोस्ट करते हैं। ऐसा लगता है कि यह पार्टी के ही किसी अंदरूनी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा हो। दिल्ली के अपने पश्चिम विहार वाले घर पर बात करते हुए सिंह बताते हैं, “मैं आज तक एक भी ‘आप’ मंत्री से नहीं मिला हूं और न ही मेरे पास कोई अंदरूनी जानकारी होती है। आप मुझे एक खोजी की तरह ले सकते हैं जो इंटरनेट और अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाता है।”
बेरिया का ट्विटर अकाउंट ‘आप का मेहता’ को 18,500 से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं जितेंद्र सिंह जो कि ट्विटर पर अपने ही नाम से अकाउंट चला रहे हैं को 8,500 लोग फॉलो करते हैं। इन दोनों ने अब तक तकरीबन 80 हजार ट्वीट किए हैं जिनमें अखबरों की कटिंग और वीडियो शामिल हैं जिन्हें लाखों आप समर्थकों द्वारा शेयर किया जाता है। इन लोगों की इस सक्रियता को देखते हुए हाल ही में आम आदमी पार्टी ने बेरिया को उनकी सोशल मीडिया टीम जॉइन करने का न्यौता भी दिया है। हालांकि बेरिया ने इस न्यौते को समय के अभाव के चलते अस्वीकार कर दिया।