नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीडीपी पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि दोनों सत्तारूढ़ परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि उन्हें दंडित करें। मोदी ने ‘लोकतंत्र, मानवता और कश्मीरियत’ के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के सपने का हवाला दिया और कश्मीर के युवकों से नया अध्याय शुरू करने की अपील की।
उन्होंने अब्दुल्ला व मुफ्ती परिवार का नाम लिए बिना यहां एक चुनावी रैली में कहा- क्या केवल दो परिवार जम्मू-कश्मीर में राज करेंगे, क्या दूसरे परिवार नेता पैदा नहीं कर सकते? आप पिछले 50 वर्षों से पश्चाताप कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि आप यहां शासन कर रहे दो परिवारों को दंडित नहीं कर सकते तो वे वापस लौटेंगे। मोदी ने आरोप लगाया कि आपने जम्मू-कश्मीर को इन दो परिवारों के पास गिरवी क्यों रख दिया। उनमें मिलीभगत है। एक राज्य को पांच वर्षों तक लूटता है, फिर उसे सत्ता से बाहर कर दिया जाता है तो दूसरा राज्य को लूटने लगता है। उनके पास राज्य को लूटने का पांच वर्षों का ठेका है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचार में लिप्त रहते तो लोग हमारा समर्थन नहीं करते। ऐसे आरोप नई चीज नहीं है। शायद वह भयभीत हैं। हमने राज्य को लूटा होता तो क्या लोग हमें समर्थन देते। यह इस तथ्य को साबित करता है कि हमने लोगों के दिलों को जीता है।
मोदी ने हाल की बाढ़ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार बाढ़ के कारण हुए नुकसान से अवगत नहीं थी। जिस दिन मैं घाटी में आया और बाढ़ के प्रभाव को देखा, उसी दिन मैंने एक हजार करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा कर दी। मोदी ने कहा- मुझे एक मौका दें। आपको पछताना नहीं पड़ेगा। राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ से जम्मू-कश्मीर को संदेश जाना चाहिए कि राज्य को किसी परिवार का गिरवी नहीं रखा जाएगा। अब राज्य के युवकों का सपना किसी का बंधक नहीं बनेगा। हमें भ्रष्टाचार से स्वतंत्रता की जरूरत है। क्या आप में ऐसा करने की शक्ति है, क्या आप जम्मू-कश्मीर को चलाने में सक्षम होंगे, अगर आप में ऐसा करने की ताकत है तो इन वंशवादियों को बाहर कीजिए।
जम्मू-कश्मीर के विकास का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य जिस ईमानदारी और प्यार के लिए जाना जाता है, उसके लिए इसे आगे ले जाना है। बाढ़ राहत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। कोष में अनियमितता के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब बाल्टी में छेद हो तो वह कैसे भर सकता है। केंद्रीय कोष में अनियमितता को रोक दिया जाए तो राज्य के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार से मुक्ति की जरूरत है। हमें लोगों की सरकार चाहिए जो लोगों के लिए काम करे, जिस सरकार के पास काम करने की समझ हो और जो लोगों के लिए काम को प्राथमिकता दे। बाढ़ राहत के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि आप बाढ़ पीड़ितों का पुनर्वास चाहते हैं तो चोरों के हाथ में धन मत जाने दीजिए। इस कठिन समय में मुझे आपके साथ खड़ा होना होगा। मुझे आपको विपदा से बाहर लाना होगा।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अब अपने बल पर खड़े होंगे। नई दिल्ली की सरकार आपके साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। पूरा भारत आपके साथ है। आपके भाग्य को बदलने के लिए 125 करोड़ लोग आपके साथ होंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल भारत और कौशल भारत पहल की शुरुआत जम्मू-कश्मीर से होनी चाहिए। हमारा मंत्र केवल विकास, विकास और विकास है। मैं आपके विश्वास को जम्मू-कश्मीर का पूर्ण विकास कर ब्याज के साथ लौटाऊंगा।