एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के परिवार में नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की पत्नी श्लोका ने को बेटे को जन्म दिया है। पोते के साथ मुकेश अंबानी ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है। लोग इस नन्हे मेहमान का स्वागत कर रहे हैं और इसे ‘Junior Ambani’ कह कर बुला रहे हैं।
जूनियर अंबानी को यूजर्स बधाइयां दे रहे हैं। इस दौरान कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना परदादा धीरूभाई से भी की। जूनियर अंबानी ने अपने जन्म का महीना रिलायंस के संस्थापक और अपने परदादा धीरूभाई अंबानी के साथ साझा किया। धीरूभाई का जन्म 28 दिसंबर 1932 में हुआ था। वहीं जूनियर अंबानी का जन्म 10 दिसंबर को 11 बज के 40 मिनट पर हुआ है। ऐसे में लोगों का कहना है कि दोनों की धनुराशि (Sagittarius) है।
राज्यसभा सदस्य और इंडस्ट्रियलिस्ट परिमल नाथवानी ने मुकेश अंबानी की अपने पोते के साथ पहली तस्वीर ट्वीट की और पूरे अंबानी परिवार को बधाई दी। तस्वीर में दिख रहे मुकेश अंबानी अपने पोते को गोद में लिए हुए काफी खुश नज़र आ रहे हैं। परिमिल ने ट्वीट कर लिखा, “बेबी बॉय के जन्म पर श्लोका और आकाश अंबानी को बहुत बहुत बधाई। मैं इस मौके पर मुकेश भाई सहित पूरे परिवार को नए सदस्य के आने पर शुभकामनाएं देता हूं।”
इस मौके पर लोग मुकेश अंबानी को बधाइयां दे रहे हैं, साथ ही इस पर कई तरह के मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। कोई कह रहा है- अंबानी जी दादा बनने की खुशी में 1 साल के लिए Jio की सर्विस फ्री कर दो। वहीं, कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि नन्हे अंबानी जन्म के साथ ही अमीर बन गए। जब वो स्कूल जाएंगे, तो उनके दोस्तों की तो मौज होगी।
नीता और मुकेश अंबानी पहली बार दादा-दादी बनने से बेहद खुश हैं। बता दें कि आकाश और श्लोका की पिछले साल मार्च में शादी हुई थी। आकाश और श्लोका स्कूल फ्रेंड्स रहे हैं। दोनों की स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री कंप्लीट की है। बिजनेसलेडी होने के साथ ही श्लोका एक सोशल वर्कर भी हैं। श्लोका ने 2015 में कनेक्ट फॉर नाम से एनजीओ शुरू किया था, जो कि जरूरतमंदों को शिक्षा, भोजन और घर उपलब्ध कराता है।