मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास किसी भी विषय पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। कुमार विश्वास अपनी प्रचलित काव्य शैली के लिए जितना लोगों के बीच मशहूर हैं उतना ही मशहूर वो ट्विटर पर भी हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अलावा अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर कुमार विश्वास को फॉलो करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है।
लेकिन इस बार कुमार विश्वास अपने एक ट्वीट के जरिए ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ऐसे नमूने चुने जाते हैं इस देश में! फिर कहते हैं ‘इस देश का क्या होगा’…चुनते रहो जाति देखकर, धर्म देखकर, इलाका देखकर, डायलॉग्स सुनकर और फिल्में देखकर और मरते रहो, पिसते रहो, कराहते रहो, रोते रहो।’
माना जा रहा है कि कुमार विश्वास ने यह ट्वीट हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर की हुई हत्या के बाद तेलंगाना के गृहमंत्री के आए गैरजिम्मेदराना बयान को लेकर किया था। तेलंगाना के गृहमंत्री ने कहा था कि लड़की की निर्मम हत्या के बाद तेलंगाना के मंत्री ने कहा था कि ‘लड़की ने घटना से पहले परिवार वालों के बजाए पुलिस को फोन क्यों नहीं किया था।’ कुमार विश्वास ने मंत्री के इसी बयान पर तंज कसा था।
लेकिन कुछ ट्विटर यूजर्स ने कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि ‘हम लोगो ने तो आप पर भी विश्वास किया था, लेकिन क्या हुआ, और आप तब तक केजरीवाल का गुणगान करते रहे जब तक आप की राज्यसभा में संभावना थी।’ मनोज श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘और डॉक्टर साहब आजकल तो हाइट देखकर भी मोटा-नाटा परखने के चलन चले हैं देश में।’
बहरहाल आपको बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद यहां पुलिस-प्रशासन पर कई गंभीर सवाल उठे हैं। इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही केस से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।