महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात तो की लेकिन सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इमोशनल कार्ड के जरिए शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को उनका पुराना बयान दिलाया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे ने था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी एक शिवसैनिक हैं।

उनके इस बयान पर ट्विटर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि संजय राऊत भाऊ ने घुटनों पर ला दिए ये नागपुरी संतरे। एक यूजर कहते हैं ‘छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, कल जो बीवी बनकर घूम रही थी, आज वो बन गयी है नानी।’

एक अन्य यूजर ने कहा ‘देवेन्द्र जी भी शिव सैनिक हैं पर ठाकरे जी को अपने बेटे को सैट करना है.!!’ एक यूजर कहते हैं ‘सत्ता के लिए जरूरी पड़े तो तुम लोग कुछ दिनों के लिए खुद को आईएसआईएस का एजेंट भी बना लो।’ एक अन्य यूजर ने कहा ‘मस्त मजा आ रहा है रे बाबा।’

एक यूजर ने कहा ‘तो क्या देवेंद्र फडणवीस बीजेपी नेता नहीं बल्कि शिवसेना के सदस्य हैं। बीजेपी नेता का ऐसा कहना है। ऐसे लोग सत्ता पर काबिज हैं, कृप्या करने अगली बार अपना नेता चुनने से पहले गहन विचार करें।’

मालूम हो कि बीजेपी और शिवसेना मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर उलझी हुई हैं, जिससे 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में गठबंधन को 161 सीट मिलने के बावजूद सरकार गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ है। दोनों दलों के सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि उनके बीच पिछले दरवाजे से बातचीत जारी है और कोई महत्त्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है।

महाराष्ट्र में 288 सीटों में से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें मिली थीं जो सरकार बनाने के लिये जरूरी 145 के आंकड़े से ज्यादा है, लेकिन मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा इसे लेकर जारी गतिरोध के चलते अब तक नयी सरकार का गठन नहीं हुआ है। चुनावों में भाजपा के खाते में 105 सीटें आई हैं। शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं।