देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी एएनआई (News Agency ANI) का ट्विटर हैंडल लॉक हो गया है। एएनआई की एडिटर इन चीफ स्मिता प्रकाश (Smita Prakash) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक होने के बाद उन्हें ट्विटर की ओर से एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि एएनआई के ट्विटर पर 76 लाख से अधिक फॉलोअर हैं लेकिन यह ट्विटर की क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठता है।
ANI का ट्विटर अकाउंट लॉक
स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर लिखा कि हमारा अकाउंट लॉक कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “तो जो लोग ANI को फॉलो करते हैं, उनके लिए बुरी खबर। Twitter ने भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, उसे बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है कि ये 13 साल से कम उम्र का है। हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब लॉक कर दिया गया।”
एएनआई की वेबसाइट के अनुसार दक्षिण एशिया की प्रमुख मल्टीमीडिया समाचार एजेंसी की भारत, दक्षिण एशिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में स्थित 100 से अधिक ब्यूरो में उपस्थिति है।
ट्विटर ने सभी लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया
बता दें कि हाल ही में ट्विटर ने सभी लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था। जिनको भी ब्लूटिक लेगेसी अकाउंट के आधार पर मिला था, उनके ब्लू टिक हटा दिए गए थे। लेकिन एक दिन बाद ही ट्विटर पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर वालों के ब्लूटिक लौटा दिए गए थे। ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, उसके बाद ही ब्लूटिक मिलेगा। वहीं किसी ऑर्गनाइजेशन को गोल्डन टिक मिलता है, जिसके लिए भी उसे सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता शाहरुख खान, क्रिकेटर विराट कोहली, एमएस धोनी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अरबपति बिल गेट्स समेत कई बड़ी हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिया था लेकिन बाद में उनके प्रोफाइल पर ब्लू चेकमार्क वापस आ गया। हालांकि कईयों ने अपने हैंडल के लिए ब्लू टिक का लिया और फिर उनका ब्लू टिक वापस आया।