Karur Stampede Case: करूर में टीवीके प्रमुख और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर विजय की रैली में 27 सिंबर को भगदड़ हुई थी। इसको लेकर एक तरफ जांच चल रही है, तो दूसरी ओर विजय ने एक संदेश जारी किया है। विजय ने कहा कि उन्होंनें अभी तक भगदड़ के पीड़ितों से मुलाकात नहीं की है, क्योंकि उस वक्त वहां स्थिति बिगड़ सकती थी। इसके चलते वे रैली स्थल से चले गए थे।

विजय ने कहा कि मैंने अपने जीवन में इस तरह की दर्दनाक स्थिति नहीं देखी है, जल्द ही इस भगदड़ का सच सामने आएगा। वहीं दुर्घटना के बाद टीवीके के कार्यकर्ताओं से हो रही पूछताछ और एक्शन पर विजय ने सीएम एमके स्टालिन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस मामले जो भी करना है, उनके साथ किया जाए, उनके टीवीके के अन्य लोगों को परेशान न किया जाए।

आज की बड़ी खबरें

‘मेरे लोगों के साथ कुछ न करें’

टीवीके प्रमुख विजय ने कहा, “सीएम साहब, अगर आपने बदला लेने के बारे में सोचा है, तो आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं और मेरी पार्टी के लोगों को न छुएं।” थालपति विजय ने कहा कि जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया। भगदड़ की सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। मैंने अपने जीवन में कभी ऐसी ‘दर्दनाक स्थिति’ का सामना नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं वहां पहुंचता तो स्थिति और बिगड़ सकती थी। पीड़ितों के लिए उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही आपसे मिलूंगा।

यह भी पढ़ें: करूर में बढ़ा मौत का आंकड़ा, एक्टर विजय के खिलाफ एक्शन ले सकती है सरकार?

‘मैं अपने ऑफिस में हूं’

अभिनेता से नेता बने विजय ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। मेरी राजनीतिक यात्रा नए जोश के साथ जारी रहेगी। टीवीके नेता विजय ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने जल्दबाजी में करूर छोड़ दिया। उन्होंने अपने खिलाफ कार्रवाई के लिए सहमति के संकेत दिए। विजय ने सरकार को संदेश देते हुए कहा कि आप मेरे साथ कुछ भी कर लें, मैं अपने घर या कार्यालय में ही रहूंगा।

विजय ने कहा कि घटना के असली कारण जल्द ही उजागर होंगे, उन्होंने अपने समर्थकों से शांति रखने की अपील की और कहा कि इस घटना को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: भगदड़ के बाद पहली बार बोले थलापति विजय