सुप्रीम कोर्ट कल यानि शनिवार को दशकों पुरान अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाएगा। 40 दिन की सुनवाई के बाद पांच जजों की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। आज ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और डीजीपी ओपी सिंह अन्य सीनियर अधिकारियों के बीच बैठक हुई। अयोध्या में धारा 144 लागू है और अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है।

इस मुद्दे पर टीवी9 भारतवर्ष के लाइव डिबेट कार्यक्रम में जब एंकर ने जब एक साधु से अयोध्या के फैसले को लेकर सवाल जवाब किए तो उन्होंने उर्दू भाषा के जरिए जवाब दिया। इसपर जब एंकर ने उनकी तारीफ की तो उन्होंने बताया कि वह कुरान पढ़ते हैं। इसके बाद वहां मौजूदा मौलाना ताली बजाने लगे।

दरअसल कार्यक्रम के दौरान एंकर साधु से पूछती हैं कि क्या आपको लगता है कि इस विवाद पर पहले फाइनल फैसला आ जाता तो राज्य में विकास और ज्यादा होता? एंकर के इस सवाल पर साधु उर्दू में जवाब देते हैं। वह कहते है देखिए मुसलमान भाइयों के लिए तो राम जी ने अपनी जान दिया है। इसी लिए उनके पावन महीने का नाम रमजान का महीना है। इसलिए हम सभी एक हैं। इसके बाद साधु उर्दू भाषा के जरिए अपनी बात रखते हैं। एंकर साधु को उर्दू बोलते हुए सुनकर हैरान हो जाती हैं और तुरंत पूछती हैं आप इतनी अच्छी उर्दू कैसे बोल लेते हैं?

इसपर साधु कहते हैं ‘मैं हिंदू हूं, मैं ब्राह्मण हूं और मैं कुरान पढ़ता हूं। किसी को गुरुद्वारा चाहिए किसी को मस्जिद चाहिए लेकिन हमें तो सिर्फ हमारे राम चाहिए।’ साधु के उर्दू प्रेम और कुरान की जानकारी को सुनकर मौलाना ताला बजाते हैं। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ भी जोर-जोरी से तालियां बजाने लगती है। देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-

https://youtu.be/F5bhLpAS6as