आए दिन फोन हैकिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिनमें लोगों की निजी सूचनाएं लीक होने की खबरें होती हैं। अब ताजा मामला एक अभिनेत्री से जुड़ा है। दरअसल टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। अभिनेत्री का कहना है कि हैकर उनका व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है और उससे लोगों को अश्लील वीडियो कॉल्स कर रहा है। फिलहाल अभिनेत्री ने इस मामले में साइबर सेल से संपर्क साधा है। साइबर सेल ने अभिनेत्री को अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने को कहा है।
एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि “जिस व्यक्ति ने उनका फोन हैक किया है, वो अब उनके दोस्तों के नंबर्स पर उनसे बातचीत कर रहा है। इसके साथ ही उसने एक लिंक भी शेयर किया है। इसके साथ ही वह उनके दोस्तों को उनके पास आए कोड को भेजने को कहता है, जैसे ही वो लोग कोड व्हाट्सएप पर कोड भेजते हैं, वह वीडियो कॉल करना शुरू कर देता है। कॉल शुरू होते ही फोन की स्क्रीन पर एक व्यक्ति अश्लील हरकत करता दिखाई देता है।”
तेजस्वी ने बताया कि कल उन्हें करिश्मा तन्ना, तान्या शर्मा और कई अन्य अभिनेत्रियों के फोन आए, जिसमें उन्होंने उस वीडियो कॉल के बारे में बताया। वो सभी हैरान हैं और उनके लिए यह बेहद शर्मिंदगी की बात है। एक्ट्रेस ने बताया कि “कल वह कलर्स टीवी के एक धारावाहिक की शूटिंग कर रहीं थी, तभी उन्हें एक वीडियो कॉल आया, उस वक्त मैं काफी लोगों से घिरी हुई थी, जैसे ही मैंने कॉल रिसीव किया, मुझे फोन स्क्रीन पर एक नग्न व्यक्ति दिखाई दिया। मैं इससे बुरी तरह चौंक गई।”
तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर साइबर क्राइम सेल से शिकायत की है। उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एफआईआर कराने को कहा है। हालांकि देर रात तक शूटिंग में व्यस्त रहने के चलते वह अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करा सकी हैं और जल्द ही इसकी शिकायत करेंगी। बता दें कि एक अन्य टीवी एक्ट्रेस आशिम गुलाटी का व्हाट्सएप अकाउंट भी हैक होने की खबर आयी है।