केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को राजनीति से संन्‍यास लेने के संकेत दिए, लेकिन बाद में वह पलट गए। एएनआई ने रक्षा मंत्री के हवाले से ट्वीट किया है, ‘मेरे बयान को गलत समझा गया। मैंने मजाकिया अंदाज में बात कही थी और वह भी किसी खास संदर्भ में नहीं कही थी।’ पर्रिकर यहीं पर नहीं रुके, उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैंने कुछ नहीं कहा। रिपोर्टर जिसने रिपोर्ट किया, वो वहां नहीं था तो उसकी विशफुल थिंकिंग रहेगी।’

बहरहाल, पर्रिकर ने अब सारी बात साफ कर दी है, लेकिन इससे पहले खबर आई थी कि उन्‍होंने राजनीति से संन्‍यास लेने के संकेत दिए हैं। गोवा की राजधानी पणजी से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित मापुसा शहर में रविवार को लोकमान्य बहुउद्देशीय सहकारी ऋण सोसायटी के कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा था कि लोगों को 60 साल के के बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए। 13 दिसंबर को मैं 60 साल का हो जाउंगा। इसे देखते हुए मैंने इस बारे में दो-तीन साल पहले से ही सोचना शुरू कर दिया था।