Online Marriage: ऑफिस में छुट्टियां न मिलने का रोना रोते तो आपने लगभग सभी कर्मचारियों से सुना ही होगा, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को अपनी ही शादी की छुट्टी ना मिले तो उसे बेहद ही बुरा लगेगा। हालांकि, आज का युग काफी तेजी से बदल रहा है और लोग टेक्नोलॉजी का फायदा भी उठा रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए हिमाचल प्रदेश में एक निकाह वीडियो कॉल के जरिये हुआ। दूल्हा तुर्किये में था और दूल्हन मंडी में थी।

शख्स तुर्किये की एक कंपनी में काम करता है और उसके बॉस ने उसे छुट्टी देने से साफ मना कर दिया। दूल्हे के परिवार के सदस्यों ने बताया कि दुल्हन के बीमार दादा ने भी इस बात पर जोर दिया कि उसकी शादी जल्द से जल्द कर दी जाए। दूल्हे और दुल्हन के परिवार के सदस्यों ने वर्चुअल निकाह के लिए हामी भर दी और रविवार को बिलासपुर से बारात मंडी पहुंच गई। सोमवार को शादी हुई। दंपत्ति वीडियो कॉलिंग के जरिये जुड़े और काजी ने दोनों के बीच तीन बार “कुबूल है” कहकर रस्में पूरी कराईं।

तुर्की में बॉस ने नहीं दी छुट्टी

अब पूरे मामले पर विस्तार से बात करें तो अदनान मुहम्मद हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले हैं और वह तुर्की में एक कंपनी में काम करते हैं। उनका निकाह फरीन अख्तर से तय हुआ। निकाह को मुकर्रर हो गया, लेकिन इस शादी के लिए लड़के को घर आने के लिए छुट्टी नहीं मिली। वहीं लड़की के दादा की तबीयत भी काफी खराब चल रही थी। वह चाहते थे कि यह शादी जल्द से जल्द पूरी हो जाए। इसी वजह से शादी को वर्चुअली तौर पर संपन्न करवा दिया गया।

शख्स को अपनी ही शादी के लिए बॉस ने नहीं दी दो दिन की छुट्टी, तमाम दलीलें देते हुए कहा…

दोनों परिवार खुश

ईटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन के दादा बशीर अहमद ने बताया कि उनके दो बेटे और चार पोते-पोतियां हैं। उनमें से एक की शादी उन्होंने अपने जीते जी देख ली। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि तकनीक ने दूरियों को कम करके नजदीकियों में तब्दील कर दिया है। इसमें उन्हें किसी तरह का खास इंतजाम भी नहीं करना पड़ा। साथ ही ज्यादा खर्च भी बच गया। बुजुर्ग ने बताया कि इस वर्चुअली निकाह के बाद दोनों परिवार काफी खुश हैं।