अमेरिकी चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार काफी तेज हो गया है, अब क्योंकि वोटिंग में कुछ दिन बाकी हैं, ऐसे में मेहनत भी उतनी ज्यादा ही की जा रही है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के एक वादे की चर्चा भारत में काफी हो रही है। असल में ट्रंप ने कहा है कि सरकार बनाने पर वे बिजली बिल आधा कर देंगे। बस इसी बात को आम आदमी पार्टी ने पकड़ लिया है, इसे दिल्ली मॉडल बता डाला है।

केजरीवाल को अमेरिका में दिखा दिल्ली मॉडल

असल में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि ट्रंप ने बिजली बिल आधा करने का ऐलान किया है, लगता है कि फ्री की रेवड़ी अमेरिका पहुंच गई है। अब फ्री की रेवड़ी पर केजरीवाल ने जोर इसलिए दिया क्योंकि बीजेपी लगातार आरोप लगा रही थी कि दिल्ली में केजरीवाल ने सबकुछ मुफ्त कर दिया है, पीएम मोदी ने भी इस संस्कृति को घातक बताया था।

राघव चड्ढा क्यों हो गए इतने ज्यादा खुश?

लेकिन अब जब ट्रंप बिजली बिल कम करने की बात कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी इसे अपने दिल्ली मॉडल से जोड़कर देख रही है। आप नेता राघव चड्ढा ने तो एक कदम आगे बढ़कर बोल दिया है कि केजरीवाल के काम ने पूरी दुनिया के लिए एक बेंचमार्क सेट कर दिया है। इसी वजह से ट्रंप ने भी बिजली बिल कम करने की बात कही है। वैसे अमेरिका की राजनीति में कई मौकों पर ऐसा देखा गया है जब चीजें भारत की सियासत से मेल खा जाती हैं।

ट्रंप तो मोदी से भी हो चुके प्रेरित

पिछले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अब की बार ट्रंप सरकार नारा काफी वायरल हुआ था। अब उस नारे को 2014 के लोकसभा चुनाव से प्रेरित बताया गया था, जब बीजेपी ने कहा था- अबकी बार मोदी सरकार। ऐसे में इस बार भी कुछ वादे जरूर ऐसे हो सकते हैं जिससे अमेरिका में रह रहे भारतीयों को खुश किया जा सके।