सोमवार देर रात भागलपुर जिले के घोघा आमापुर गांव के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक हाइवा ट्रक का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर बगल से गुजर रही स्कार्पियों पर पलट गई। नतीजन हाइवा पर लदी छर्री स्कार्पियों पर गिर गई और गाड़ी पूरी तरह से दब गई। इसमें सवार नौ लोग दब गए। इनमें छह की तो मौके पर ही मौत हो गई। तीन को किसी तरह निकाल कर रात करीब ढाई बजे भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया गया। इनमें एक कैलाश दास फिलहाल बोल पा रहे हैं, जबकि दो अन्य लोग अब भी अचेत है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

मृतक बिहार और बंगाल के रहने वाले थे

जिन लोगों की मौत हो गई है, उनके पहचान अभिषेक कुमार (12) निवासी गांव गोबड्डा जिला मुंगेर, पंकज कुमार सिंह (35) निवासी गांव शिवपुर मुंगेर, संचित कुमार (18) निवासी गांव गोबड्डा मुंगेर, सत्यम मंडल (32) निवासी गांव कौड़ियां मुंगेर, अनिल दास (16) निवासी गांव तालगाछी मुर्शिदाबाद प.बंगाल है।

बारात मुंगेर से भागलपुर आ रही थी

बताया जाता है कि ये लोग तीन स्कार्पियों से मुंगेर के हवेली खड़गपुर गोरिया टोला के रहने वाले सुनील दास के बेटे मोहित की बारात में भागलपुर के पीरपैंती के श्रीमतपुर गांव के स्व. विजय रविदास के यहां जा रहे थे। 

Truck, overturns, Scorpio, marriage procession, midnight, Bhagalpur, killed, injured
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ और मलबा हटाता क्रेन।

एनएच 80 की सड़क घोघा के पास निर्माणाधीन है। एक तरफ ऊंची और एक तरफ नीची है। उसी में हाइवा ट्रक का टायर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। घटना करीबन 12 बजे रात की बताई जा रही है। लाशों को निकालकर तड़के पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस तहकीकात जारी है। चश्मदीदों के मुताबिक सभी का दम घुटने से मौत हुई है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।